Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP ने 4 सितंबर को बुलाया बिहार बंद, पीएम मोदी को अपशब्द कहने के विरोध में करेगी चक्का जाम

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की ओर से उनके और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए 4 सितंबर को बिहार बंद करेगा। बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की। साथ ही बताया कि इस दौरान सारी इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा। इसका टाइमिंग सुबह 7 बजे से 1 बजे दिन तक होगा।

    Hero Image
    बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की

    जागरण संवाददाता, पटना।  बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की ओर से उनके और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए 4 सितंबर को बिहार बंद करेगा।

    बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की। साथ ही बताया कि इस दौरान सारी इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा। इसका टाइमिंग सुबह 7 बजे से 1 बजे दिन तक होगी।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ का लाइव प्रसारण के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप जायसवाल सहित कई महिला नेत्री फफक-फफककर रोने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्दों को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी।

    उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं।

    ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं पर पूरे राज्य और देश की मां को गाली है। क्योकिं मां सभी के मां होती है। साथ ही कहा कि मैं जानता हूं कि जितनी पीड़ा मेरे अंदर है उतनी ही पीड़ा बिहारियों के अंदर भी होगी।

    रोते हुए दिलीप जायसवाल का वीडियो वायरल

    इधर, भाजपा नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें जायसवाल रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बिहार जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया था।

    इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले का जिक्र किया था। पीएम की इन बातों को सुनकर ही दिलीप जायसवाल भावुक हो गए थे। इसी दौरान उनका यह वीडियो बनाया गया था, जो कि अब वायरल हो रहा है।

    नोट-: समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ।

    यह भी पढ़ें- Mann Ki bat: पीएम ने सुनाई मुजफ्फरपुर की देवकी की कहानी, जिन्होंने सोलर पंप से लाया बदलाव

    यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: गायब बाइक के मालिक से पटना में मिले राहुल गांधी, नई की चाबी सौंपी