Mann Ki bat: पीएम ने सुनाई मुजफ्फरपुर की देवकी की कहानी, जिन्होंने सोलर पंप से लाया बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मुजफ्फरपुर की सोलर दीदी देवकी देवी की प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने सौर ऊर्जा के माध्यम से गांव में बदलाव लाने के देवकी के प्रयासों की सराहना की। पीएम मोदी ने देशवासियों से सौर ऊर्जा अपनाने का आग्रह किया और स्वच्छता व स्वदेशी पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' की। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के अपने गांव को सौर पंपों के माध्यम से बदलने वाली देवकी की प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई, जिन्हें बिहार की ‘सोलर दीदी’ के नाम से जाना जाता है।
PM ने देशभर के लोगों से सौर पैनल लगाने और सौर ऊर्जा का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। जिले की सोलर दीदी की कहानी सुनना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है।
देवकी देवी ने सौर सिंचाई पंप के माध्यम से स्थायी सिंचाई प्रदान करने, कृषि उत्पादकता बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और अपने समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रयास किया जो कामयाबी में बदल गई।
पीएम ने देवकी के संघर्ष को देश-दुनिया के सामने रखकर उन्हें पहचान दिलाई। जिससे जिलवासी गौरान्वित हैं।
भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
मन की बात कार्यक्रम को मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर सुना गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर कार्यक्रम को सुना। मौके पर भाजपा नेता सचिन कुमार, धर्मेद्र साहू, विशेश्वर प्रसाद शंभू, विजय पांडे, सत्यप्रकाश भारद्वाज, धनंजय झा, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
मन की बात कार्यक्रम को जिला भाजपा पूर्वी की टीम ने भी सुना। जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा, पीएम ने स्वच्छता और स्वदेशी पर जोर दिया। यह आत्मनिर्भर और विकसित भारत के आधार हैं।
PM मोदी ने बारिश के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं के कहर पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मानसून के मौसम में, प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। राष्ट्रीय और राज्य आपातकालीन बलों ने लोगों की मदद के लिए दिन-रात मेहनत की है।
पीएम के मन की बात में सामाजिक बदलाव का संदेश : सांसद
सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पीएम के मन की बात सरकार और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। इसमें डेढ़ सौ करोड़ लोगों की सामूहिक आवाज की प्रतिध्वनि रहती है।
पीएम मोदी ने अपने मन की बात में जिस तरह से स्वदेशी के मूल मंत्र का नारा दिया है, उसे हर देशवासियों को अपनाना ही चाहिए।
ठाकुर ने कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हाल में पीएम के मन की बात का 125 वां एपिसोड सुना।
सांसद ने कहा कि कहा कि पीएम मोदी जी ने जिस तरह से स्वदेशी पर गर्व करने और वोकल फार लोकल का नारा बुलंद किया है, उससे साबित होता है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।