<p>एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द ही हम सरकार में जगह बनाएंगे। आर्मी सूत्रों के अनुसार, हिमस्खलन से सियाचिन ग्लेशियर में सेना के कई जवान बर्फ के नीचे फंस गए हैं। सेना का बचाव कार्य और उनके स्वास्थ्य लाभ का अभियान जारी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 50 मिनट बैठक के बाद अपने आवास पर पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत की। शरद पवार ने कहा, सोनिया गांधी से महाराष्ट्र के हालात पर बात हुई। वहां पर एके एंटोनी भी थे। </p>
<p>संसद की ओर बढ़ रहे जेएनयू के छात्रों का मार्च पुलिस ने सफदरजंग टॉम्ब के पास रोक दिया है। छात्र फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।</p>
<p> पीएम मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया। सदन के 250 वें सत्र पर उनका यह संबोधन रहा। राज्यसभा के मार्शलों की वर्दी बदल गई है। इससे पहले जस्टिस बोबडे ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। </p>