Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट संसद में पेश, सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया न्यू इनकम टैक्स बिल; पढ़ें आज सदन में क्या-क्या हुआ

    Parliament Budget Session राज्यसभा के बाद लोकसभा में आज आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट रखी गई । लोकसभा में जगदम्बिका पाल ने इस रिपोर्ट को पेश किया। रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। खरगे ने इस रिपोर्ट को फिर से जेपीसी के पास भेजने की बात कही है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    Parliament Session Live Updates: संसद में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की गई।(फोटो सोर्स: संसद टीवी)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की। 

    न्यू इनकम टैक्स बिल पेश 

    इसके अलावा, लोकसभा में आज आयकर विधेयक 2025 (न्यू इनकम टैक्स बिल पेश) भी पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश किया है। विपक्ष के हंगामे के बीच पेश होते ही इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।

    राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने क्या कहा? 

    विपक्षी सांसदों का कहना है कि जेपीसी की रिपोर्ट से विपक्षी सांसदों द्वारा जारी की गई डिसेंट नोट को हटा दिया गया है, जोकि असंवैधानिक है। तिरुचि शिवा ने कहा कि जो सदस्य कमेटी में होते हैं, उनकी असहमति को लेकर डिसेंट नोट के साथ रिपोर्ट का नियम है इसमें इसका पालन नहीं किया गया।

    सदन को गुमराह कर रहा विपक्ष: किरेन रिजिजू 

    विपक्ष के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल में सारी चीजें हैं. कुछ भी डिलीट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को गुमराह न करे। रिपोर्ट नियमों के मुताबिक ही तैयार की गई है। विपक्ष के सारे आरोप झूठ हैं।

    विपक्षी सांसदों के आरोपों का जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बिल में सारी चीजें हैं। कुछ भी डिलीट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को गुमराह न करे। रिपोर्ट नियमों के मुताबिक ही तैयार की गई है। विपक्ष के सारे आरोप झूठ हैं।

    वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी सांसद तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष जेपीसी की रिपोर्ट पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि मेधा कुलकर्णी ने इस रिपोर्ट को राज्यसभा में पेश किया।

    यह भी पढ़ें: 'चेतावनी देता हूं, हम एक इंच भी जमीन नहीं देंगे', वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले ओवैसी; VIDEO वायरल