Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चेतावनी देता हूं, हम एक इंच भी जमीन नहीं देंगे', वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले ओवैसी; VIDEO वायरल

    लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। बता दें कि विपक्ष ने वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को लेकर संसद में मोदी सरकार पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स:पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने विधेयक को उसके वर्तमान स्वरूप को खारिज कर दिया है। ओवैसी ने दावा किया कि विधेयक का वर्तमान स्वरूप भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन करता है, जो धार्मिक समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों की गारंटी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा,"मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी।"  

    इसे विधेयक को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है।  विधेयक का मौजूदा ड्राफ्ट अगर कानून बनता है, तो यह अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा। हम कोई वक्फ संपत्ति नहीं छोड़ेंगे, कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा।

    हम मस्जिद का एक इंच नहीं दूंगा: ओवैसी

    ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"आप विकसित भारत बनाना चाहते हैं, हम भी विकसित भारत चाहते हैं। आप इस देश को 80 और 90 के दशक में वापस ले जाना चाहते हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ तो यह आपकी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि, एक गौरवान्वित भारतीय मुसलमान के रूप में, हम अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोएंगे।  हम अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोएंगे। हम इसकी इजाजत नहीं देंगे।

    उन्होंने आगे कहा कि हम अब यहां आकर कूटनीतिक बातचीत नहीं करेंगे। यह वह सदन है जहां मुझे खड़े होकर ईमानदारी से बोलना है कि मेरे समुदाय के लोग गौरवान्वित भारतीय हैं। यह हमारी संपत्ति है, किसी ने हमें दी नहीं है। आप इसे हमसे नहीं छीन सकते। वक्फ हमारे लिए इबादत का एक रूप है।'

    वक्फ कानूनों में संशोधनों से संबंधित विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को 11 मतों की तुलना में 15 मतों के बहुमत से स्वीकार कर लिया गया।  जेपीसी ने लोकसभा सचिवालय को गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

    जेपीसी बैठक को लेकर विपक्ष में नाराजगी क्यों?

    विपक्षी सांसदों का आरोप है कि समिति में शामिल भाजपा सदस्यों ने उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज किया और रिपोर्ट में की गई सिफारिशें संविधान की भावना के अनुरूप नहीं हैं। सांसदों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कल शाम (28 जनवरी) 655 पन्नों की रिपोर्ट मिली और उन्हें इसका अध्ययन करने और सिफारिशें करने का समय ही नहीं मिला। बता दें कि संयुक्त संसदीय समिति ने आज 16-11 बहुमत से मसौदा रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।