Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: 'पहलगाम हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को मिली थी खुफिया रिपोर्ट', खरगे का बड़ा दावा

    Updated: Tue, 06 May 2025 03:40 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाक के रिश्तों में तनाव है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को एक बड़ा दावा कर दिया। खरगे ने पहलगाम हमले से निपटने के केंद्र सरकार के तरीके पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिली थी।

    Hero Image
    पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार से खरगे ने पूछे सवाल। (फोटो- पीटीआई)

    एएनआई रांची। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाक के रिश्तों में तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हड़बड़ाहट देखने को मिली है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को एक बड़ा दावा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले से निपटने के केंद्र सरकार के तरीके पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि पीएम मोदी को हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिली थी।

    पीएम मोदी की से पूछे सवाल

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नागरिकों की सुरक्षा में विफल रहने के बावजूद उसी खुफिया जानकारी के आधार पर कथित तौर पर कश्मीर यात्रा रद करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना की।

    उन्होंने झारखंड में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए एक सवाल उठाया कि पहले से चेतावनी दिए जाने के बावजूद कोई निवारक उपाय क्यों नहीं किए गए।

    उन्होंने इस रैली में कहा कि 22 अप्रैल को देश में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए। यह एक खुफिया विफलता थी; सरकार ने इसे स्वीकार किया है और कहा है कि वे इसे हल करेंगे। लेकिन अगर उन्हें इसकी जानकारी थी, तो कुछ क्यों नहीं किया गया?

    पीएम मोदी को मिल गई थी खुफिया रिपोर्ट: कांग्रेस

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद कर दिया। मैंने यह बात अखबार में भी पढ़ी। अगर खुफिया जानकारी यह चेतावनी दे सकती थी कि आपका (प्रधानमंत्री का) वहां जाना सुरक्षित नहीं है, तो आपने पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए? इसके अलावा खरगे ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार जो भी फैसला लेगी, वे उसके साथ खड़े हैं।

    आतंकवाद के खिलाफ जो भी फैसला लेगी कांग्रेस साथ खड़ी

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो भी सख्त फैसले लेगी, हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे। क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। देश पहले आता है, बाकी सब कुछ गौण है। हमने इस देश के लिए बलिदान दिया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि वह उस पार्टी से आते हैं जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया।

    जातिवार जनगणना पर भी खरगे ने रखी अपनी बात

    वहीं, इस कार्यक्रम में जातिगत जनगणना को लेकर भी खरगे ने अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वही किया है जिसकी मांग लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लंबे समय से कर रहे थे। आगे कहा कि राहुल गांधी ने फैसला किया है कि ओबीसी की जनगणना होनी चाहिए। पहले भाजपा वालों ने जाति की राजनीति के आधार पर देश को बांटने के लिए राहुल गांधी को दोषी ठहराया। अब मैं आपसे कह रहा हूं कि आप वही बातें दोहराएं जो राहुल गांधी मांग रहे थे।

    यह भी पढें: भारत-पाक तनाव के बीच कहीं आपके जिले में तो नहीं होगी मॉक ड्रिल? देखें यूपी-बिहार समेत सभी 244 जिलों की लिस्ट

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी बार की मुलाकात