Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश-उद्धव सेक्युलर हो गए और हम अछूत रह गए', विपक्ष के 'INDIA' पर AIMIM का फूटा गुस्सा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 01:46 PM (IST)

    Opposition Meet ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के नेता ने बेंगलुरु में हुई बैठक में न बुलाए जाने को लेकर विपक्षी पार्टी (Opposition Meet Bangalore) पर हमला किया है। वारिस पठान ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां उनके साथ राजनीतिक अछूत जैसा व्यवहार कर रहे हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी सवाल किया कि कोई असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी को कैसे नजरअंदाज कर सकता है ?

    Hero Image
    'नीतीश-उद्धव सेक्युलर हो गए और हम अछूत रह गए', विपक्ष के 'INDIA' पर AIMIM का फूटा गुस्सा

    मुंबई, एजेंसी। बेंगलुरु में संपन्न दो दिवसीय विपक्षी बैठक में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी को आमंत्रित नहीं करने पर पार्टी नेता वारिस पठान ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां उनके साथ 'राजनीतिक अछूत' जैसा व्यवहार कर रहे हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी सवाल किया कि कोई असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को कैसे नजरअंदाज कर सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हैं'

    वारिस पठान ने कहा, 'तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने हमें नहीं बुलाया, हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हैं। नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और महबूबा मुफ्ती समेत ऐसे कई नेता हैं जो कभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में थे। हमने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस को गाली देते देखा, लेकिन वह भी बेंगलुरु में बैठे हैं। यहां तक कि हम (एआईएमआईएम) 2024 में बीजेपी को हराने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल असदुद्दीन औवेसी और हमारी पार्टी को नजरअंदाज कर रहे हैं।'

    'INDIA' नाम का हुआ घटन

    बता दें, विपक्षियों की दो दिवसीय संयुक्त बैठक मंगलवार को समाप्त हो गई है। मंगलवार को बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'पहले हम यूपीए थे और अब सभी 26 पार्टियों ने विपक्ष को एक नाम दिया है और वह है- भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस 'INDIA')। इस पर सहमति बनी और नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया है।'

    मुंबई में होगी अगली बैठक

    मीडिया को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, 'पटना और बैगलुरू के बाद अब विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी। तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी।समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी।'