Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I.N.D.I.A गठबंधन में सब ठीक नहीं! CWC बैठक में AAP की खिलाफत, सीट-बंटवारे पर बातचीत नवंबर तक टालने की मांग

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 10:15 AM (IST)

    INDIA Alliance पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त कुछ पार्टी नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत को नवंबर तक टालने की मांग की है। खरगे ने राज्य के नेताओं को आश्वासन दिया कि अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे पर कोई भी बातचीत राज्य इकाइयों के परामर्श से ही की जाएगी।

    Hero Image
    INDIA Alliance सीडब्ल्यूसी बैठक में आप के खिलाफ दिखे कई कांग्रेस नेता।

    हैदराबाद, एजेंसी। INDIA Alliance विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A में अभी तक सब ठीक चलता नहीं दिख रहा है। हाल ही में हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कई कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी का खुलकर विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ नेताओं ने आलाकमान से लोकसभी की सीट बंटवारे का फॉर्मूला निकालने में भी जल्दबाजी न करने की हिदायत दी है।

    वि.स. चुनावों तक टाली जाए सीट बंटवारे पर बात 

    पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त कुछ पार्टी नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए  I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत को नवंबर तक टालने की मांग की है। 

    यह भी पढ़ें-Parliament Special Session 2023 LIVE: आज विशेष सत्र को संबोधित करेंगे PM मोदी, सरकार ने बताया संसद में क्या होने वाला है

    जल्दबाजी न करने की हिदायत

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन राज्यों से जहां कांग्रेस सीधे तौर पर आईएनडीआईए गुट के सहयोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा में है, वहां के नेताओं ने सीट बंटवारे को टालने को कहा है। 

    सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति के दो दिवसीय सत्र के दौरान कई नेताओं ने कांग्रेस के साथ I.N.D.I.A गठबंधन को मजबूत करने का समर्थन तो किया, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को समान विचारधारा वाले दलों के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

    नेताओं ने चेताया- कांग्रेस को न हो नुकसान

    दो दिवसीय बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने I.N.D.I.A गठबंधन को मजबूत करने को कहा, जबकि राहुल गांधी ने कांग्रेस और विपक्षी गुट दोनों को मजबूत करने की बात कही। कुछ नेताओं ने इसके इतर कहा कि विपक्षी गुट को कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर मजबूत नहीं करना चाहिए।

    AAP पर कांग्रेस नेताओं का हमला

    सूत्रों ने बताया कि विचार-विमर्श के दौरान, कुछ नेताओं ने आशंका जताई की आम आदमी पार्टी के कई नेता कांग्रेस पर हमला करते रहेंगे। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, अलका लांबा और प्रताप सिंह बाजवा समेत दिल्ली और पंजाब के कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ कई बात भी की।

    हालांकि, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के नेताओं को आश्वासन दिया कि अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे पर कोई भी बातचीत राज्य इकाइयों के परामर्श से ही की जाएगी।