Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिधूड़ी को राजस्थान में चुनाव की जिम्मेदारी दिए जाने पर विपक्ष ने BJP को घेरा, कहा- अपने नेता को किया पुरस्कृत

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 09:39 PM (IST)

    भाजपा द्वारा अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि भाजपा ने दानिश अली पर गलत टिप्पणी करने के लिए बिधूड़ी को पुरस्कृत किया है। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा की आलोचना की। राकांपा ने भी भाजपा पर निशाना साधा।

    Hero Image
    दानिश अली पर विवादित टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। भाजपा द्वारा अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए भाजपा की आलोचना की है। बिधूड़ी बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर विवादों में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि भाजपा ने दानिश अली पर गलत टिप्पणी करने के लिए बिधूड़ी को पुरस्कृत किया है। राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा किया गया है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, ये सब बातें झूठी हैं।

    यह भी पढ़ें: 'Ramesh Bidhuri को नफरत फैलाने का मिला इनाम', राजस्थान में चुनावी जिम्मेदारी देने पर दानिश अली ने कसा तंज

    महुआ मोइत्रा ने भी की आलोचना

    तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इसके लिए भाजपा की आलोचना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, बिधूड़ी को एक मुस्लिम सांसद के खिलाफ टिप्पणी करने का इनाम दिया गया है। भाजपा ऐसे व्यक्ति को नई भूमिका कैसे दे सकती है। नरेन्द्र मोदी जी, क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए आपकी स्नेह यात्रा है, आपकी प्रेम यात्रा है।

    राकांपा ने भी भाजपा के इस कदम की आलोचना की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एक्स पर लिखा, दागियों को भगवा पार्टी में पदोन्नति मिलती है।टोंक जिले में गुर्जर समुदाय की अच्छी संख्या है। इसमें चार विधानसभा सीटें हैं, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सीट भी शामिल है।

    बिधूड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    भाजपा का मानना है कि बिधूड़ी इन वोटों को भाजपा के पाले में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वह भी उसी जाति से हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिला भाजपा चुनाव प्रभारी के रूप में होगी। बिधूड़ी ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा,

    वह जयपुर में आयोजित टोंक जिले की समन्वय बैठक में शामिल हुए। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद को पिछले सप्ताह लोकसभा में दानिश अली के विरुद्ध की गई टिप्पणी के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

    विगत गुरुवार को संसद में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान अली पर निशाना साधने वाले बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। कांग्रेस, तृणमूल और राकांपा के कई सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला

    केंद्र में सत्तारूढ़ दल का असली चरित्र उजागर: दानिश अली

    बसपा विधायक दानिश अली ने कहा कि बिधूड़ी को लेकर भाजपा ने जो निर्णय किया है, वह नफरत फैलाने वाले को पुरस्कृत करने जैसा है। इस कदम से केंद्र में सत्तारूढ़ दल का असली चरित्र उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला निचले सदन और संविधान की परंपराओं के अनुरूप बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।