Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला

    Ramesh Bidhuri Case अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक्शन में आ गए हैं। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला अब विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है। ओम बिरला ने दोनों सांसदों की एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    Ramesh Bidhuri to Danish Ali रमेश बिधूड़ी मामले में एक्शन में ओम बिरला।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Ramesh Bidhuri नई संसद में अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला एक्शन में आ गए हैं। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला अब विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों सांसदों की शिकायत भेजी गई

    ओम बिरला ने दोनों सांसदों की एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है।

    सांसदों में छिड़ गई थी जुबानी जंग 

    बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर हुई चर्चा पर दोनों सांसदों में जुबानी जंग छिड़ गई थी। इस बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली को गाली और कई गलत टिप्पणियां करते हुए सुना गया। 

    बिधूड़ी ने अली को संसद में आतंकी तक कह दिया था। इस टिप्पणी के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया था।

    यह भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी पर हरीश रावत का कटाक्ष, हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज कराने की मांग

    विपक्ष ने की थी निष्कासित करने की मांग

    रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद विपक्ष ने इसे हेट स्पीच करार दिया था। कांग्रेस समेत कई दलों ने इसके लिए बिधूड़ी को निष्कासित करने की मांग भी की। वहीं, दानिश अली ने भी ओम बिरला को बिधूड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था।

    भाजपा ने दानिश अली पर लगाए ये आरोप

    भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान को गलत बताया। हालांकि, उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि दानिश अली ने पहले पीएम मोदी के बारे में गलत बोला था, इसी कारण बिधूड़ी उत्तेजित हो गए।

    बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिधूड़ी के बयान को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

    यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मिले सांसद Ramesh Bidhuri, संसद में अपशब्द कहने पर मिला था नोटिस