Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी जी सदन में बोल दीजिए ट्रंप झूठ बोल रहे हैं', राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कर दी ये मांग

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:13 PM (IST)

    सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी है जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष भाग ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चर्चा में हिस्सा लेते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने इसे पाकिस्तानी सरकार द्वारा आयोजित और षड्यंत्र बताया। राहुल गांधी ने कहा कि इस हमले में युवा और बुजुर्ग दोनों मारे गए और सदन में सभी ने पाकिस्तान की निंदा की।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में क्या-क्या बोले राहुल गांधी (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सदन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोरदार बहस जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही चर्चा में अपनी-अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा किया गया हमला एक क्रूर और निर्दयी हमला था जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सरकार द्वारा आयोजित और षड्यंत्र किया गया था।

    'सभी ने पाकिस्तान की निंदा की'

    राहुल गांधी ने कहा, पहलगाम में युवा और बुजुर्ग दोनों तरह के लोगों की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई। हम सभी ने और इस सदन के प्रत्येक व्यक्ति ने मिलकर पाकिस्तान की निंदा की है।

    उन्होंने कहा कि जिस क्षण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, वास्तव में शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने खुद को और सभी दलों ने प्रतिबद्ध किया कि हम सेनाओं और भारत की सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से अजीबोगरीब ताने और टिप्पणियां सुनी।

    सरकार के साथ था INDIA गठबंधन

    उन्होंने कहा, "हमने बिल्कुल कुछ नहीं कहा। यह कुछ ऐसा था जिस पर INDIA गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सहमति थी। हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे जैसा कि हमें होना चाहिए था।"

    राहुल ने 1971 युद्ध का किया जिक्र

    ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्द हैं एक 'राजनीतिक इच्छाशक्ति' और 'ऑपरेशन की स्वतंत्रता'। यदि आप भारतीय सशस्त्र बलों का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके पास 100% राजनीतिक इच्छाशक्ति और ऑपरेशन की स्वतंत्रता होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा, "कल राजनाथ सिंह ने 1971 और ऑपरेशन सिंदूर की तुलना की। मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि 1971 में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। सातवां बेड़ा हिंद महासागर के रास्ते भारत आ रहा था। तब तत्कालीन पीएम ने कहा कि हमें बांग्लादेश के साथ जो करना है करना होगा और जहां भी आना है आओ।"

    इंदिरा गांधी के बारे में राहुल गांधी का बयान

    राहुल गांधी ने कहा, "इंदिरा गांधी ने जनरल मानेकशॉ से कहा कि 6 महीने या एक साल जितना भी समय आपको चाहिए ले लीजिए क्योंकि आपके पास कार्रवाई, युद्धाभ्यास की स्वतंत्रता होनी चाहिए। एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और एक नया देश बना।"

    राजनाथ के भाषण पर राहुल गांधी का निशाना

    राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा, "आइए अब हम ऑपरेशन सिंदूर पर आते हैं। कल मैंने राजनाथ सिंह का भाषण देखा और जब लोग बोलते हैं तो मैं काफी ध्यान से सुनता हूं।"

    उन्होंने राजनाथ सिंह के भाषण को लेकर कहा, "उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सुबह 1.05 बजे शुरू हुआ और 22 मिनट तक ये ऑपरेशन चला। फिर उन्होंने सबसे चौंकाने वाली बात कगी कि 1.35 पर हमने पाकिस्तान को फोन किया और उन्हें बताया कि हमने गैर-सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया है और हम वृद्धि नहीं चाहते हैं।"

    राहुल गांधी ने कहा कि शायद वह समझ नहीं पाए कि उन्होंने क्या खुलासा किया है। भारत के DGMO को भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की रात को ही 1.35 बजे युद्धविराम के लिए कहने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "आपने सीधे पाकिस्तान को अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति बता दी कि आपके पास लड़ने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है और आप लड़ना नहीं चाहते हैं।"

    'हमने कुछ विमान खो दिए'

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "उन्होंने एक दूसरी बहुत महत्वपूर्ण बात कही, हो सकता है कि उनका यह कहने का इरादा न रहा हो। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पाकिस्तानियों से कहा कि हम आपके किसी भी सैन्य ढांचे पर हमला नहीं करने जा रहे हैं।"

    कांग्रेस नेता ने कहा, "इंडोनेशिया के रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार ने जो कहा, मैं उनसे सहमत नहीं हो सकता कि भारत ने इतने सारे विमान खो दिए। लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि हमने कुछ विमान खो दिए। यह केवल राजनीतिक नेतृत्व द्वारा सैन्य प्रतिष्ठान और उनकी वायु रक्षा पर हमला न करने के लिए दिए गए प्रतिबंध के कारण हुआ। आप पाकिस्तान में गए, आपने पाकिस्तान पर हमला किया और आपने हमारे पायलटों से कहा- उनकी एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला न करें। "

    इनपुट- एएनआई।

    ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही थी चर्चा, खरगे ने ऐसा क्या कहा दिया जो भड़क गए नड्डा? फिर खुद ही मांग ली माफी