Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor पर लोकसभा में आज होगा 'मेगा शो', PM मोदी और अमित शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:27 AM (IST)

    Parliament Monsoon Session संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। आज गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे। सोमवार को इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषणों को सराहा।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में पीएम मोदी लेंगे हिस्सा।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। आज भी उस मुद्दे पर सदन में चर्चा होगी। दोनों सदनों इस मुद्दे पर 16-16 घंटे बहस होना तय हुआ। सोमवार को इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष की ओर से जबरदस्त वार-पलटवार देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे।

    पीएम मोदी ने जयशंकर और राजनाथ सिंह के भाषणों को सराहा

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषणों की सराहना की जिसमें उन्होंने क्रमश: आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की वैश्विक पहुंच को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,"रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का एक उत्कृष्ट भाषण, जिसमें उन्होंने आपरेशन ¨सदूर में भारत के सुरक्षा तंत्र की सफलता और हमारे सशस्त्र बलों के साहस पर एक गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।"

    जयशंकर के भाषण की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा,"विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर जी का भाषण उत्कृष्ट था। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खतरे से लड़ने के भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से सुना।"

    पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब किया: जयशंकर

    सदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग से लेकर पाकिस्तानी दूतावास के सदस्यों को पर्सन ऑफ नॉन ग्रेटा घोषित किए जाने तक, सरकार के कदम गिनाए। उन्होंने कहा कि दूतावासों को ब्रीफिंग देने के साथ ही मीडिया में भी यह जानकारी दी गई कि भारत को अपने नागरिकों की रक्षा का अधिकार है।

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान सुरक्षा काउंसिल का सदस्य है, हम नहीं हैं। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के बारे में बताया। हमारी रेड लाइन पार कर गई, तब हमें सख्त कदम उठाने पड़े। हमने दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब किया। सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान समेत केवल तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया। यूएन के 193 में से तीन सदस्यों ने ही इस ऑपरेशन का विरोध किया।"

    विपक्ष पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का निशाना

    सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची रही कि पाकिस्तान का सबसे करीबी दोस्त और सबसे प्यारा कौन बनकर सामने आए। कल एक पूर्व गृह मंत्री ने जो इंटरव्यू दिया था, उसमें उन्होंने कहा था- अगर इसमें पाकिस्तान का हाथ नहीं है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे?"

    उन्होंने कहा कि कभी वे इसे हिंदू आतंकवाद कहते हैं, कभी वे पाकिस्तान का बचाव करने आ जाते हैं। आज कांग्रेस पार्टी में पाकिस्तान के इतने बड़े पैरोकार हैं कि बाद में पाकिस्तान अपना बचाव करता है, और कांग्रेस के नेता उनका बचाव करने आ जाते हैं। पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी सरकार लश्कर-ए-राहुल के भाइयों को अपने पक्ष में इस्तेमाल कर रही है। हालांकि यह कांग्रेस है, लेकिन उनके बयानों और कार्यों से ऐसा लगता है कि यह इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन गई है।

    भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच बना चर्चा का मुद्दा

    सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाज़त देती है? हम पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती।"

    उन्होंने कहा, "क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है, अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देखिए। ये बहुत अफ़सोस की बात है। पहलगाम किसने किया? हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं। ये चार चूहे कहाँ से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?"

    यह भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session LIVE: 'जब हम पानी रोक रहे हैं, व्यापार नहीं कर रहे, तो क्रिकेट मैच क्यों', ओवैसी ने सरकार से किए गंभीर सवाल