Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA Government Meeting: बैठक में अचानक विपक्ष पर बरस पड़े नीतीश कुमार, बिहार CM के तंज पर NDA नेताओं की छूटी हंसी

    एनडीए दल के नेताओं ने नरेंद्र मोदी के संसदीय दल के नेता के रूप में चुना। समर्थन देते हुए जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहाजेडीयू के नेता के रूप में मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मैं समर्थन देता हूं। ये खुशी की बात है कि वो दस साल से प्रधानमंत्री हैं और वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 07 Jun 2024 01:53 PM (IST)
    Hero Image
    एनडीए की संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एनआई, नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल की आज पहली बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन दल का नेता चुना गया। प्रधानमंत्री ने संसद ह़ॉल में आते ही सबसे पहले देश के संविधान के नमन किया। उन्होंने संविधान के अपने माथे से लगाकर प्रणाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एनडीए दल के नेताओं ने नरेंद्र मोदी के संसदीय दल के नेता के रूप में चुना। समर्थन देते हुए जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा,"जेडीयू के नेता के रूप में मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मैं समर्थन देता हूं। ये खुशी की बात है कि वो दस साल से प्रधानमंत्री हैं और वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।"

    नीतीश कुमार का विपक्ष पर हमला

    नीतीश कुमार ने आगे कहा, उन्होंने पूरे देश की सेवा की है और पूरा भरोसा है कि जो कुछ बचा हुआ है वो इस बार पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर हर दिन इनके साथ रहेंगे।  अगली बार जब आप आएंगे तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है।"

    बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे: नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार ने आगे कहा,"बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे। यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे। आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे। हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।"

    यह भी पढ़ेंNDA Meeting Live Updates: सेंट्रल हॉल पहुंचे माेदी; एनडीए की बैठक में चुना जाएगा संसदीय दल का नेता; यहां पढ़ें हर अपडेट