'TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर दर्ज हो FIR' भाजपा सांसदों ने की मांग; लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर बताई वजह
Waqf bill JPC Clash जेपीसी में शामिल तीन भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। भाजपा सांसदों का कहना है कि जेपीसी बैठक में के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पर जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। निशिकांत दुबे अपराजिता सारंगी और अभिजीत गंगोपाध्याय ने ओम बिरला को यह चिट्ठी लिखी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। waqf bill JPC Clash। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी बैठक के दौरान मंगलवार को भाजपा और टीएमसी सांसद आपस में भिड़ गए थे। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पीने के पानी के लिए रखी शीशे की बोतल तोड़कर अध्यक्ष जगदंबिका पाल की ओर उछाल दी थी। इसके बाद कल्याण बनर्जी को समिति से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।
वहीं, अब जेपीसी में शामिल तीन भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। भाजपा सांसदों का कहना है कि जेपीसी बैठक में के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पर जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए।
इन तीन सांसदों ने लिखी चिट्ठी
सांसद निशिकांत दुबे, अपराजिता सारंगी और अभिजीत गंगोपाध्याय ने ओम बिरला को यह चिट्ठी लिखी है। भाजपा सांसदों ने कल्याण बनर्जी को लोकसभा से भी निष्कासित करने का फैसला किया है। सांसदों ने ये भी मांग की है कि इस मामले को आचार समिति (एथिक्स कमेटी) को भेजा जाना चाहिए। सांसदों ने कहा है कल्याण बनर्जी के हिंसक व्यवहार के वो सभी गवाह हैं।
बैठक में क्या हुआ था?
सूत्रों के अनुसार जेपीसी बैठक में ओडिशा के दो संगठनों की राय सुनी जानी थी, जिनमें कुछ सेवानिवृत जज और वकील भी शामिल थे। समिति में शामिल विपक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई कि वक्फ में प्रस्तावित संशोधनों से इनका कोई लेना-देना नहीं है। बताया जाता है कि कल्याण बनर्जी को बैठक में सबसे पहले बोलने का मौका दिया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दोबारा बोलने की इच्छा जताई।
इस पर अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इसकी इजाजत नहीं दी। गंगोपाध्याय ने बार-बार बैठक को बाधित करने पर आपत्ति जताई। इसके बाद बनर्जी और गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और इसी दौरान उन्होंने बोतल तोड़कर अध्यक्ष की ओर उछाल दी।
क्यों चल रही है वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक
संसद के मानसून सत्र के दौरान मौजूदा वक्फ कानूनों और वक्फ बोर्डों के संचालन में बड़े परिवर्तन से जुड़े संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था। विपक्ष की ओर से भारी आपत्ति के बीच इस पर विचार के लिए जेपीसी का गठन किया गया था। नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में जेपीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।