Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Next Vice President: कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? NDA करने वाला है अपने उम्मीदवार की घोषणा; लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव की चर्चा जोरों पर है क्योंकि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उम्मीदवार की तलाश जारी है। एनडीए संभावित उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को कर सकता है। विपक्ष भी संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है और मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी दलों से मिल रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 अगस्त को होगा।

    Hero Image
    एनडीए करने वाला है अपने उम्मीदवार की घोषणा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे? इस बात की चर्चा उसी दिन से शुरू हो गई है, जिस दिन जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया था। I.N.D.I गठबंधन की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को की जा सकती है। हालांकि, इसे लेकर सरकार या सहयोगी दलों की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन, हाल ही में एनडीए की बैठक हुई थी, जिसमें पीएम मोदी और जेपी नड्डा पर उम्मीदवार चयन का जिम्मा छोड़ा गया है।

    कब होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव?

    मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार 12 अगस्त को एनडीए गठबंधन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है। 7 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में एनडीए की बैठक हुई थी। बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 अगस्त को चुनाव होगा।

    किन नामों की है चर्चा?

    धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है। इनमें राज्यसभा के उपसभापति और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हरिवंश सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम शामिल हैं।

    विपक्ष का कौन होगा उम्मीदवार?

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि I.N.D.I गठबंधन संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभावित नामों पर चर्चा करने और आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं।

    बिहार में रद होगा SIR? SC ने कहा- अगर ये बात सच निकली तो सितंबर तक लग जाएगी रोक