Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में रद होगा SIR? SC ने कहा- अगर ये बात सच निकली तो सितंबर तक लग जाएगी रोक

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:34 PM (IST)

    बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि मतदाता सूची में अवैधता साबित होती है तो SIR के परिणाम रद्द हो सकते हैं। न्यायालय के अनुसार यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई जाती है तो सितंबर तक SIR के परिणामों को रद किया जा सकता है।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट की बिहार SIR पर बड़ी टिप्पणी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद से सड़क तक विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने SIR को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है।

    SC की टिप्पणी

    सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अगर बिहार मतदाता सूची में अवैधता साबित हो जाती है, तो SIR के परिणामों को सितंबर तक रद किया जा सकता है।

    बता दें, सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग की मतदाता पुन: सत्यापन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जो बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रही है।

    याचिककर्ताओं ने उठाए सवाल

    सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने इस प्रक्रिया के संवैधानिक आधार पर सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आयोग जिसने नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेजों की मांग की थी, उसके पास इस मामले पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिकाकर्ताओं ने क्या तर्क दिया?

    याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि नागरिकता का मामला भारत सरकार खासकर केंद्रीय गृह मंत्रालय का अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग कहता है कि नागरिकता तय करने के लिए आधार पर्याप्त नहीं है, लेकिन उनके पास नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। अदालत ने कहा था कि उन्हें सिर्फ मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने की जरूरत है।"

    एजेंसी इनपुट के साथ।

    कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? NDA करने वाला है अपने उम्मीदवार की घोषणा; लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल