Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: 'दिसंबर में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव क्योंकि...', NCP संकट के बीच रोहित पवार का BJP पर हमला

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 12:57 PM (IST)

    Maharashtra political Crisis एनसीपी नेता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते रोहित पवार ने कहा कि लोकसभा या राज्य के विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीनों की जांच की जाती है। चार दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम (EVM) मशीनों को बनाने का निर्देश दिया गया है। संकेत है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जा सकते हैं।

    Hero Image
    'दिसंबर में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव क्योंकि...', NCP संकट के बीच रोहित पवार का BJP पर हमला

    महाराष्ट्र, एजेंसी। महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते और विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने दावा किया है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवीएम पर क्या दावा कर रहे शरद पवार के पोते?

    समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए शरद पवार के पोते रोहित ने कहा कि लोकसभा या राज्य चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत देते है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा कर्नाटक में हार चुकी है और ऐसा मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी हो सकता है। बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।

    अजित पवार ने थामा भाजपा का दामन

    अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से बगावत कर एकनाथ शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार के अलावा एनसीपी में बगावत करने वाले आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।