Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मेरी दादी को लोग गूंगी गुड़िया कहते थे, लेकिन आज...' 'पप्पू' कहे जाने पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 08:38 AM (IST)

    Bharat Jodo Yatra कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अक्सर पप्पू कहा जाता है। खुद को पप्पू कहे जाने पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें पप्पू कहलाने में कोई दिक्कत नहीं है।

    Hero Image
    Bharat Jodo Yatra: 'पप्पू' कहे जाने पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को राजनीतिक विरोधियों द्वारा 'पप्पू' कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें 'पप्पू' कहलाने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये विरोधियों के प्रचार अभियान का हिस्सा है। देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू का हिस्से का वीडियो अपलोड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दादी को गूंगी गुड़िया कहा जाता था'

    राहुल गांधी से पूछा गया कि कोई 'पप्पू' कह दे तो दिल पर लगा होगा। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'नहीं, ये प्रचार अभियान है। वो जो बोल रहा है, उसके अंदर डर है। उसकी जिंदगी में कुछ नहीं हो रहा है।' राहुल ने कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी को भी 'गूंगी गुड़िया' कहा जाता था, लेकिन आज उन्हें 'आयरन लेडी' के नाम से जाना जाता है। ये ही लोग 24 घंटे मुझ पर हमला करते हैं।

    मुझे परवाह नहीं- Rahul Gandhi

    राहुल ने आगे कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है। आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं। मुझे इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं है। राहुल इंदिरा गांधी के लिए कहते हैं, 'वह मेरे जीवन का प्यार थी। मेरी दूसरी मां।' राहुल से पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी के गुणों के साथ आपके जीवन में हो? इस पर राहुल ने कहा, 'यह एक दिलचस्प सवाल है। मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है।'

    3 जनवरी को दिल्ली में फिर शुरू होगी Bharat Jodo Yatra

    भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी। भारत जोड़ो यात्रा अभी ब्रेक पर है। 3 जनवरी को यात्रा फिर दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी। जम्मू और कश्मीर में इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी।

    ये भी पढ़ें:

    आईआईटी मद्रास का अध्ययनः पीएम 2.5 में क्लोराइड की अधिक मात्रा से कम होती है विजिबिलिटी

    Fact Check: राहुल गांधी के लिए कन्‍हैया कुमार ने नहीं इस्‍तेमाल किया कोई अपशब्‍द, भ्रामक है वायरल पोस्‍ट