Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मप्र कांग्रेस ने कमलनाथ की सराहना करते हुए निकाली रैली, OBC आरक्षण को 27% तक बढ़ाने पर दिया धन्यवाद

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 05:02 PM (IST)

    कमलनाथ ने कहा भाजपा 18 साल तक सत्ता में थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जब हमने 27% कोटा पेश किया तो वे अदालत गए। अब वे क्रेडिट ले रहे हैं। राज्य में शिवराज सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सरकारी भर्तियों में 27% आरक्षण लागू कर दिया है।

    Hero Image
    मप्र कांग्रेस ने कमलनाथ की सराहना करते हुए निकाली रैली, OBC आरक्षण को 27% तक बढ़ाने पर दिया धन्यवाद

    भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान ओबीसी आरक्षण को 27% तक बढ़ाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद देने के लिए रैली निकाली। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच ओबीसी आरक्षण पर श्रेय लेने का खेल चालू है। इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार से यात्रा भी शुरू कर दी है। यात्रा प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों से निकलेगी। इससे वह कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी व भाजपा पर वार करेगी। वहीं, भाजपा ने इस रैली पर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, कमलनाथ ने कहा, 'भाजपा 18 साल तक सत्ता में थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जब हमने 27% कोटा पेश किया, तो वे अदालत गए। अब वे क्रेडिट ले रहे हैं।' बता दें कि राज्य में शिवराज सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सरकारी भर्तियों में 27% आरक्षण लागू कर दिया है।