Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चप्पल तैयार रखना', कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन यादव; लाडली बहनों को दी ये नसीहत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:27 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीयत हमेशा से जनता को गुमराह करने की रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के लाड़ली बहना योजना पर दिए बयान को निराधार बताया और कहा कि कांग्रेस को महिलाओं का अपमान करने पर शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल समाज को बांटना जानती है।

    Hero Image
    कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। अशोकनगर जिले के रुसल्ला गांव के दौरे पर पहुंचे सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की नीयत हमेशा से ही जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने की रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि पटवारी का यह कहना कि लाड़ली बहना योजना की राशि से महिलाएं शराब पी रही हैं, पूरी तरह निराधार और महिलाओं का अपमान करने वाला है।

    'बहनों चप्पल तैयार रखों'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को लेकर इस तरह की गलत बयानबाजी और झूठ फैलाने पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले अगर गांव में आएं और आपसे सवाल करें तो बहनों चप्पल तैयार रखना। उन्हें ये बताना कि योजना से मिलने वाले पैसों से परिवार और बच्चों की भलाई में इस्तेमाल हो रहा है।

    उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ समाज को बांटना, झूठ फैलाना और सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाना है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को न जनता की तकलीफों की परवाह है और न ही प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना।

    कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

    सीएम ने कांग्रेस शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब आम जनता अंधेरे में जीने को मजबूर थी। रात के समय बिजली तक नहीं मिलती थी और लोग परेशान रहते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल बिजली की व्यवस्था को बेहतर बनाया, बल्कि जनता की हर जरूरत को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाईं।

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेसियों की नीयत बेईमान है, वे सिर्फ वोट की भूख में लोगों को गुमराह करना जानते हैं। जनता इनकी हकीकत भली-भांति जान चुकी है औ अब इनके झूठे वादों और बयानों से गुमराह होने वाली नहीं है।

    Pooja Khedkar Row: 'कमरे में बंद रखा, बासी खाना खिलाया और...', किडनैप किए गए ट्रक ड्राइवर ने क्या-क्या बताया?