Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Laundering Case: मुंबई की PMLA कोर्ट ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ाई

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 12:41 PM (IST)

    शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत बुधवार को 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई। मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने यह आदेश दिया है। संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    Sanjay Raut की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई (फाइल फोटो)

    मुंबई, आनलाइन डेस्क। मुंबई की विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत ने शिवसेना (उद्धव- बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। इससे पहले, 21 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी। उस समय भी संजय राउत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई थी। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय राउत को जुलाई में किया गया गिरफ्तार

    संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित भूमिका के लिए जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने पीएमएलए अदालत से जमानत मांगी थी, जिसका अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के पास 2011 से रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो यह बताते हैं कि संजय राउत पात्रा चॉल प्रोजेक्ट में शामिल थे।

    क्या है पात्रा चॉल मामला ?(What is Patra Chawl Case)

    पात्रा चॉल सिद्धार्थ नगर उपनगरीय गोरेगांव में स्थित है, जो 47 एकड़ में फैला है। इसमें 672 परिवार किराया देकर रहते हैं। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एचडीआईएल की एक सहयोगी कंपनी को 2008 में चॉल के लिए एक पुनर्विकास अनुबंध सौंपा था। 

    जीएसीपीएल को किरायेदारों के लिए 672 फ्लैट बनाने और म्हाडा को कुछ फ्लैट देने थे। हालांकि, पिछले 14 वर्षों में एक भी किरायेदार को फ्लैट नहीं दिया गया। ईडी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने पात्रा चॉल का पुनर्विकास ही नहीं किया, बल्कि बिल्डरों को 1,034 करोड़ रुपये में भूमि पार्सल और फ्लोर स्पेस इंडेक्स बेच दिया था।

    ये भी पढ़ें: Patra Chawl Land Scam: 10 बिंदुओं में समझिए क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला, जिसमें संजय राउत के घर पर पड़ा छापा?

    मां को लिखा पत्र

    पात्रा चॉल घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे संजय राउत ने 8 अगस्त को न्यायालय की बेंच पर बैठकर अपनी मां को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि 'देश के लिए लड़ने वाले हजारों सैनिक महीनों घर नहीं आ पाते। कुछ ऐसे भी हैं, जो शहीद हो जाते हैं। शिवसेना भी महाराष्ट्र के दुश्मनों के आगे कभी नहीं झुकेगी। मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

    ये भी पढ़ें: Maharashtra News: सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की समय सीमा