Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत को लेकर जयराम रमेश से कहां हो गई चूक? अब मांगनी पड़ी माफी

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:03 PM (IST)

    Congress Jairam Ramesh Apologizes प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई 35 मिनट की फोन वार्ता पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाए। उन्होंने विदेश सचिव के बयान को गलत बताते हुए व्हाइट हाउस का पुराना ट्वीट दिखाया जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें घेरा। अपनी गलती का एहसास होने पर जयराम रमेश ने तुरंत माफी मांग ली और स्पष्टीकरण दिया।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांगी माफी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 35 मिनट तक चली, जिसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साझा की। हालांकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बातचीत पर सवाल खड़े कर दिए। जल्दबाजी में उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए फिर उन्हें बाद में माफी तक मांगनी पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विदेश सचिव के बयान का झूठा करार देते हुए व्हाइट हाउस का पुराना ट्वीट साझा कर दिया। इसपर बीजेपी ने जब उन्हें घेरना शुरू किया, तो जयराम रमेश को मामला रफा-दफा करने के लिए माफी मांगनी पड़ी।

    जयराम रमेश ने क्या कहा?

    दरअसल जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "आज खबर आई है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट कर फोन पर बात हुई। ट्रंप ने जो कहा और हमें जो बताया गया, उसमें जमीन आसमान का अंतर है। पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सबकुछ साफ करना चाहिए।"

    इसी दौरान जयराम रमेश ने एक प्रेस नोट दिखाते हुए कहा-

    ट्रंप ने प्रेस नोट निकालते हुए बताया कि हमने द्विपक्षीय व्यापार और हथियारों की खरीददारी पर बात की है। हमारे विदेश सचिव के नोट में कुछ और ही कहा गया है।

    जयराम रमेश ने मांगी माफी

    अपने बयान पर माफी मांगते हुए जयराम रमेश ने कहा, "मैं नॉन बायलॉजिकल नहीं हूं। मुझसे एक गलती हुई और मैंने उसे तुरंत सुधारा है। कृप्या मेरे इस वक्तव्य का संज्ञान लें।"

    बीजेपी ने क्यों घेरा?

    बता दें कि कैमरे के सामने जयराम रमेश जिस प्रेस नोट की बात कर रहे हैं, वास्तव में वो काफी पुराना है। इसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी जयराम रमेश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की तरह जयराम रमेश भी जन्मजात झूठे हैं। वो जिस प्रेस नोट की बात कर रहे हैं वो जनवरी 2025 का है। आज की बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस ने अभी तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है।"

    यह भी पढ़ें- 'कनाडा से लौटते हुए अमेरिका आ जाइये', ट्रंप के न्योते पर क्या बोले पीएम मोदी; 35 मिनट तक हुई बातचीत