Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी सरकार को ट्रिपल झटका', जयराम रमेश ने लगाया आरोप तो भड़के अमित मालवीय; बोले- आप झूठ बोलने में माहिर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी लेकिन सीजफायर पर अमेरिकी मध्यस्थता का खंडन किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर सरकार को घेरते हुए इसे ट्रिपल झटका बताया। भाजपा नेता अमित मालवीय ने जयराम रमेश के आरोपों पर पलटवार किया है।

    Hero Image
    अमिल मालवीय ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर जयराम रमेश पर हमला बोला (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक फोन कॉल के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी और सीजफायर पर अमेरिका के मध्यस्थता का खंडन भी किया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस संबंध में जानकारी दी। लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इसे 'ट्रिपल झटका' बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के भड़काऊ, उकसावेभरे और आपत्तिजनक बयानों का सीधा संबंध 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमलों से था और आज आसिम मुनीर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है।

    'हाउडी मोदी को ट्रिपल झटका'

    जयराम रमेश ने लिखा, 'क्या यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने G7 शिखर सम्मेलन एक दिन पहले ही छोड़ दिया, और पीएम मोदी को वो ‘कड़क झप्पी’ नहीं दे पाए? राष्ट्रपति ट्रंप अब तक 14 बार यह डुगडुगी बजा चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम उन्होंने ही करवाया -यानी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समाप्त करने का सारा श्रेय उन्होंने खुद को दिया।'

    उन्होंने आगे लिखा, 'अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में 'शानदार साझेदार' बताया है। यह ‘हाउडी मोदी’ को ‘नमस्ते ट्रंप’ की तरफ से ट्रिपल झटका है! भारतीय कूटनीति एक के बाद एक झटकों से बिखर रही है और प्रधानमंत्री पूरी तरह मौन हैं। कल उस कायरता भरे बयान की भी पांचवी बरसी है, जिसमें प्रधानमंत्री ने ‘चीन को क्लीन चिट’ दी थी।'

    अमित मालवीय ने किया पलटवार

    जयराम रमेश के इन आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा, 'जयराम रमेश अपनी फर्जी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनकी पार्टी के कई लोगों ने इसे स्वीकारा भी है।'

    मालवीय ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, '1:40 बजे तक ध्यान से देखें। अमेरिकी एंबेसी के प्रवक्ता क्रिस्टोफर एलम्स ने कहा है कि कोई रीडआउट नहीं आया है। अब सवाल है कि कांग्रेस को उनका फर्जी रीडआउट कहां से मिला। उन्होंने इसे खुद गढ़ा है। यह कूटनीतिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।'

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत को लेकर जयराम रमेश से कहां हो गई चूक? अब मांगनी पड़ी माफी