Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने नहीं सुझाया था नाम, फिर भी मोदी सरकार ने शशि थरूर को चुना; ऑल पार्टी डेलिगेशन पर क्यों हुआ विवाद?

    Updated: Sat, 17 May 2025 01:00 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है जिसमें शशि थरूर समेत 7 सांसद शामिल हैं। आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस ने थरूर का नाम प्रस्तावित नहीं किया था। जयराम रमेश के अनुसार सरकार ने कांग्रेस से चार नाम मांगे थे लेकिन जारी सूची में थरूर को चुना गया।

    Hero Image
    किरेन रिजिजू ने ऑल पार्टी डेलिगेशन की लिस्ट जारी की (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वैश्विक मंच पर देश को रिप्रजेंट करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाया है। इस लिस्ट में शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद समेत 7 सांसदों के नाम शामिल हैं। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि कांग्रेस ने अपनी तरफ से शशि थरूर का नाम तक नहीं बढ़ाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर ऑल पार्टी डेलिगेशन के लिए पार्टी से 4 सांसदों का नाम देने के लिए कहा था, जो विदेशों में जाकर आतंकवाद पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब कर सकें।

    शशि थरूर के नाम ने चौंकाया

    जयराम रमेश ने आगे लिखा कि पार्टी ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और राजा वडिंग का नाम सुझाया है। हालांकि जब किरेन रिजिजू ने ऑल पार्टी डेलिगेशन की लिस्ट जारी की, तो इसमें से किसी का भी नाम नहीं था।

    सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में कांग्रेस से शशि थरूर को चुना गया था। इसके बात राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि कांग्रेस ने शशि थरूर का नाम डेलिगेशन के लिए क्यों नहीं सुझाया था। साथ ही कांग्रेस द्वारा नाम न दिए जाने के बाद भी सरकार ने शशि थरूर को क्यों चुना। कांग्रेस ने भी शशि थरूर के नाम पर सवाल उठाए हैं।

    बता दें कि सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में कांग्रेस नेता शशि थरूर के अलावा भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और शिव सेना नेता श्रीकांत एकानाथ शिंदे का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं पार्टी का प्रवक्ता नहीं, देश के लिए बोलता हूं', शशि थरूर ने कांग्रेस को दिखाए तेवर; जानिए पूरा मामला