Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meghalaya Elections: कठिन रास्तों को पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टियां, PM मोदी ने की सराहना

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 02:42 PM (IST)

    Meghalaya Elections 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चुनाव आयोग और मतदान कर्मियों की तारीफ की। उन्होंने अंतिम छोर तक मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करने के प्रयासों के लिए चुनाव आयोग की सराहना की।

    Hero Image
    PM मोदी ने की चुनाव आोग और मतदान कर्मियों की सराहना।

    नई दिल्ली, एजेंसी। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होनी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चुनाव आयोग और मतदान कर्मियों द्वारा अंतिम छोर तक मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सभी को बधाई जो इन टीमों का हिस्सा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने मतदान कर्मियों के प्रयासों की सराहना की

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर पात्र मतदाता को आसानी से मतदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का एक और उदाहरण है। उन सभी को बधाई जो इन टीमों का हिस्सा हैं। इससे मतदाताओं को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और हमारे लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित होना चाहिए।

    59 विधानसभा क्षेत्रों में होना है मतदान

    बता दें कि मेघालय के 59 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होना है। ऐसे में रविवार को 974 मतदान दल भेजे गए हैं। इस दौरान पोलिंग पार्टियों ने कठिन रास्तों का सफर तय कर मतदान केंद्र की यात्रा की। साथ ही मतदान कर्मियों ने मतदान सामग्री लाने के लिए पारंपरिक खासी टोकरी का भी इस्तेमाल किया।

    मतदान दलों के साथ जुड़ी वन्यजीव टीम

    इसके अलावा, वन्यजीव टीम भी मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले मतदान दलों में शामिल हुई हैं। दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स क्षेत्र में मतदान अधिकारियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए राज्य के वन विभाग के वन्यजीव विभाग की एक टीम को नोंगनाह में तैनात किया गया है। बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और सोमवार को शाम चार बजे तक चलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner