Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '46 बार विदेश गए लेकिन मणिपुर...', पीएम मोदी के दौरे को लेकर खरगे का निशाना

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के दौरे को टोकनिज्म बताते हुए जनता का अपमान कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी स्वागत कार्यक्रम करा रहे हैं जबकि लोग दर्द में हैं। खड़गे ने हिंसा में लोगों की मौत और बेघर होने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम 46 बार विदेश गए पर मणिपुर नहीं।

    Hero Image
    मणिपुर दौरे को लेकर खरगे का पीएम मोदी पर हमला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कड़ा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा महज 'टोकनिज्म' है और मणिपुर की जनता का अपमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, पीएम मोदी शनिवार दोपहर मणिपुर पहुंचे। जब से मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा शुरू हुई थी उसके बाद पीएम मोदी की यह पहली मणिपुर यात्रा है। वे चुराचांदपुर (कुकी बहुल इलाका) और इंफाल (मैतेई बहुल इलाका) का दौरा करेंगे।

    खरगे ने लगाए आरोप

    खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम कराया है, जबकि लोग अब भी दर्द और तकलीफ में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, "3 घंटे का पिट स्टॉप दया नहीं है, यह एक मजाक और पीड़ित लोगों का अपमान है।"

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 864 दिनों की हिंसा में 300 लोगों की मौत हुई, 67 हजार लोग बेघर हो गए और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिर भी पीएम मोदी 46 बार विदेश गए, लेकिन अपने नागरिकों से मिलने एक बार भी मणिपुर नहीं आए।

    अमित शाह पर खरगे का निशाना

    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछली बार मणिपुर 2022 में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने डबल इंजन के नाम पर मासूम लोगों की जिंदगियां कुचल दी। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर भी हमला करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की लापरवाही और मिलीभगत ने हालात और बिगाड़े। उन्होंने पूछा, "आपका राजधर्म कहां है?"

    प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत पहले मणिपुर जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, "दो साल बाद यह दौरा तय किया गया है। यह बहुत दुखद है कि इतने लंबे समय तक लोगों को मरने और हिंसा झेलने दिया गया।"

    बता दें, पीएम मोदी चुराचांदपुर और इंफाल में राहत शिविरों में रह रहे लोगों से भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वे 8500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे।

    पहले महिला की कर दी हत्या, फिर उसी के बाथरूम में नहाया; हैदराबाद में खौफनाक वारदात