Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राम मंदिर पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- 10 हजार कमरों में से किसमें पैदा हुए राम?

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jan 2019 10:28 AM (IST)

    कांग्रेस को अक्सर असहज करने वाले मणिशंकर अय्यर ने फिर एक विवादित बयान देकर सियासत गरमा दी है।

    राम मंदिर पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- 10 हजार कमरों में से किसमें पैदा हुए राम?

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपने बयानों से कांग्रेस को अक्सर असहज करने वाले मणिशंकर अय्यर ने फिर एक विवादित बयान देकर सियासत गरमा दी है। उन्होंने कहा है कि राजा दशरथ एक बहुत बड़े राजा थे, उनके महल में 10 हजार कमरे थे, लेकिन भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए ये बताना बड़ा ही मुश्किल है। ऐसे में आप किस आधार पर मंदिर वहीं बनाने की बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आयोजित 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' कार्यक्रम में अय्यर ने बाबरी मस्जिद गिराने की घटना को संविधान की हत्या करार दिया है।

    अय्यर ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने को लेकर कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। अगर पार्टी चाहती तो 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ना गिरती। अय्यर ने महात्मा गांधी की शहादत और बाबरी मस्जिद के गिरने को एक जैसा बताते हुए कहा कि क्या मुसलमान इस देश में सुरक्षित रह सकते है? दिल्ली के गालिब इंस्टीट्यूट में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी मौजूद रहे।

    पहले भी मणिशंकर के बयान से कांग्रेस बैकफुट पर
    मणिशंकर अय्यर अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं। अय्यर को दिसंबर 2017 में गुजरात चुनाव के समय पीएम मोदी के बारे में 'नीच' शब्द का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। उस समय पहले चरण का चुनाव चल रहा था और पीएम मोदी सहित पूरी भाजपा ने इसको मुद्दा बना लिया था। जिससे कांग्रेस बैकफुट पर आ गई थी।

    मणिशंकर अय्यर पहले भी अपने बयानों की वजह से पार्टी को मुश्किल में डाल चुके हैं। साल 2014 चुनाव से पहले अय्यर ने ही सबसे नरेंद्र मोदी के लिये 'चायवाला' शब्द का इस्तेमाल किया था और उनके इस बयान का भाजपा ने पूरे चुनाव में खूब भुनाया था.