ममता संभालेंगी 'INDIA' की कमान! TMC प्रमुख को उद्धव गुट का भी मिला समर्थन; BJP ने राहुल गांधी पर कसा तंज
Mamata banerjee on India alliance बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। ममता ने हाल ही में इंडी गठबंधन के नेतृत्व की इच्छा जताई थी। अब इस पर उद्धव गुट का भी समर्थन मिला है। ममता के बयान के बाद भाजपा ने इंडी गठबंधन और राहुल गांधी पर तंज कसा है।

एजेंसी, नई दिल्ली। इंडी गठबंधन में एक बार फिर रार देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि इंडी गठबंधन को सही दिशा देने के लिए अच्छे नेतृत्व की जरूरत है। अब उन्हें उद्धव गुट का भी समर्थन मिल गया है। इस बयान पर भाजपा ने भी तंज कसा है।
उद्धव गुट का मिला समर्थन
शिवसेना-यूबीटी ने भी ममता का इशोरों-इशारों में समर्थन किया है। उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपने मन की बात रखी है और इस पर आखिरी निर्णय वरिष्ठ नेता लेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि ममता ने अपनी बात रखी है, क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक सफल मॉडल पेश किया है। प्रियंका ने कहा कि ममता ने भाजपा को सत्ता से दूर रखा है और अच्छी कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उनके चुनावी अनुभव और फाइटिंग स्पिरिट के चलते उन्होंने अपनी इच्छा बताई है।
भाजपा ने कसा तंज
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता खुद राहुल गांधी को नेतृत्व करने लायक नहीं मानते। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं में असमंजस की स्थिति है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में हर कोई खुद को नेता मानता है।
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's reported statement 'willing to lead INDIA alliance', BJP leader Pradeep Bhandari says, "No leader of the INDI alliance believes in the leadership of Rahul Gandhi and Priyanka Vadra. The INDI alliance believes that Rahul Gandhi… pic.twitter.com/zP4kYFrtI2
— ANI (@ANI) December 7, 2024
ममता ने दिया था ये बयान
दरअसल, ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि इंडी गठबंधन में नेतृत्व पर चीजें साफ होनी चाहिए। ममता ने कहा था कि गठबंधन को सक्षम नेतृत्व की जरूत है। एक बांग्ला चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने इंडी गठबंधन का गठन किया था, लेकिन अब उसे सही प्रबंधन की जरूरत है।
जब उनसे पूछा गया कि आप इसका नेतृत्व क्यों नहीं करती, तो उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं ये करने को तैयार हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।