संसद में बढ़ेगा बीजेपी का नंबर? महाराष्ट्र के नेता ने किया दावा, विपक्ष में मच गई खलबली
Maharashtra Politics महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) के कुछ सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी की ताकत संसद में बढ़ेगी। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे ब्रांड अब महाराष्ट्र में पहले जैसा नहीं रहा क्योंकि उन्होंने बालासाहेब के विचारों को त्याग दिया है।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को सनसनीखेज दावा किया कि विपक्षी खेमे खासकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कुछ सांसद बीजेपी के साथ संपर्क में हैं।
उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही बीजेपी की संसद में तादाद बढ़ने वाली है। सोलापुर जिले के मशहूर पंढरपुर मंदिर में दर्शन के बाद महाजन ने पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया।
उन्होंने कहा, "बीजेपी के सांसदों की संख्या और बढ़ेगी। पहले चार सांसद हमारे संपर्क में थे, अब तीन और सांसद जुड़ने वाले हैं। ये सांसद अलग-अलग पार्टियों से हैं, लेकिन ज्यादातर शिवसेना (यूबीटी) से ताल्लुक रखते हैं।" महाजन ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि "ठाकरे ब्रांड" अब महाराष्ट्र में अपनी चमक खो चुका है।
'ठाकरे नाम अब पहले जैसा नहीं रहा'
महाजन ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे नाम अब पहले जैसा नहीं रहा।
उन्होंने दावा किया, "बालासाहेब ठाकरे असली शिवसेना के नेता थे, लेकिन 2019 में उद्धव ने कांग्रेस से गठबंधन करके बालासाहेब के विचारों को छोड़ दिया। उसी वक्त ठाकरे ब्रांड खत्म हो गया।"
उन्होंने उद्धव के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने "सामना" अखबार के संपादक संजय राउत को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, मराठी मानुष और हिंदू गौरव की पहचान है। महाजन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।
कुछ विपक्षी नेताओं, खासकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के उस दावे पर कि एकनाथ शिंदे की पिछली सरकार "सीडी" की वजह से बनी थी, महाजन ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "विपक्ष हवा में तीर चला रहा है। कोई नासिक की सीडी की बात करता है, कोई पेन ड्राइव का जिक्र करता है। अगर आपके पास कोई सबूत है, तो उसे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपें। बिना सबूत के बयानबाजी का क्या फायदा?"
पटोले ने थाने, नासिक और मंत्रालय में तैनात अधिकारियों के खिलाफ "हनीट्रैप" स्कैम का आरोप लगाया था। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा था कि राज्य में हनीट्रैप से ब्लैकमेलिंग का कोई मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि नासिक में एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया।
उद्धव-फडणवीस की मुलाकात पर सफाई
हाल ही में उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विधानसभा परिसर में हुई मुलाकात पर सियासी अटकलों को महाजन ने खारिज किया।
उन्होंने कहा, "दो नेताओं की विधानसभा सत्र के दौरान मुलाकात हुई, कुछ हल्की-फुल्की बातचीत हुई, बस इतनी सी बात है। हर वक्त कड़वाहट या नकारात्मक बयानबाजी की जरूरत नहीं है।"
यह भी पढ़ें: आखिर 1 सेकंड में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच कैसे ऑफ हो गए? एविएशन एक्सपर्ट ने पश्चिमी मीडिया के दावों की खोली पोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।