महाराष्ट्र की राजनीति में हनीट्रैप की एंट्री: संजय राउत का दावा- महाराष्ट्र के चार मंत्री हनीट्रैप में फंसे, भाजपा ने मांगा सुबूत
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के चार मंत्री और कई सरकारी अधिकारी हनी ट्रैप में फंसे हैं। भाजपा नेताओं ने इसे बेतुका बताया है। चंद्रशेखर बावनकुले ने राउत से सबूत सार्वजनिक करने को कहा है। राउत ने दावा किया कि अविभाजित शिवसेना के चार सांसद भी हनीट्रैप में फंसे थे और बाद में शिंदे गुट में शामिल हो गए।

पीटीआई, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के चार मंत्रियों और कई सरकारी अधिकारी हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं। इस पर सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके दावों को बेतुका और अविश्वसनीय करार दिया है।
हालांकि, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने इस दावे का खंडन करते हुए राउत से सुबूत सार्वजनिक करने को कहा है।राउत ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के चार युवा सांसदों को हनीट्रैप में फंसाया गया था, जिसके कारण वे पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए।
संजय राउत ने फडणवीस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
राउत ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि चार मंत्री और कई अधिकारी हनीट्रैप में फंसाए गए हैं। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा था कि राज्य में हनीट्रैप के जरिये ब्लैकमेलिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को राउत ने आरोप लगाया कि फडणवीस ने सदन में झूठ बोला और उन्हें पता है कि चार मंत्री हनीट्रैप में फंसे हैं।
राउत ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि शिवसेना छोड़ने वाले सांसदों में से चार हनीट्रैप में फंसे थे और उन पर दबाव डाला गया और भाजपा से हाथ मिलाने के बाद वे बेदाग हो गए।
नाना पटोले ने किया सुबूत होने का दावा
पिछले सप्ताह, कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने मांग की थी कि सरकार ठाणे, नासिक और मुंबई स्थित मंत्रालय में तैनात राज्य के अधिकारियों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे कथित हनीट्रैप गिरोह पर विधानसभा में औपचारिक बयान दे।
पटोले ने दावा किया था कि उनके पास एक पेन ड्राइव में आरोपों से जुड़े सुबूत मौजूद हैं। राउत के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बावनकुले ने कहा कि उन्हें डरना नहीं चाहिए। अगर उनके पास हनीट्रैप के दावों से जुड़ी कोई सामग्री है, तो उन्हें आगे आकर उसे दिखाना चाहिए। बावनकुले ने पत्रकारों से कहा कि यह सुर्खियों में बने रहने की एक घटिया कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।