Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे आज लेंगे बड़ा फैसला! CM पर सस्पेंस के बीच और क्या बोले करीबी नेता?

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 08:50 AM (IST)

    Maharashtra Politics महाराष्ट्र में सीएम को लेकर कोई एलान अब तक नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि महायुति के बीच सीएम पद को लेकर फैसला हो गया है लेकिन अब बात मंत्रालयों को लेकर फंसी है। अब शिवसेना नेता ने कहा है कि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे 24 घंटे के अंदर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

    Hero Image
    Maharashtra Politics महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra CM महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी सीएम को लेकर कोई एलान अब तक नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि महायुति के बीच सीएम पद को लेकर फैसला हो गया है, लेकिन अब बात मंत्रालयों को लेकर फंसी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शिवसेना ने कहा है कि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे 24 घंटे के अंदर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

    अचानक पैतृक गांव रवाना हुए शिंदे

    बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद एकनाथ शिंदे अचानक सतारा जिले के अपने पैतृक गांव चले गए। इससे कयास लगने लगे कि शिंदे नाराज हैं। अब शिवसेना नेता उदय सामंत ने सीएम ने गांव जाने का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम परेशान नहीं हैं, वो बुखार और सर्दी होने के कारण वे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए हैं। 

    आज शिंदे ले सकते हैं बड़ा फैसला

    शिवसेना के एक अन्य नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में एक बड़ा फैसला लेंगे। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं लेंगे क्योंकि उनकी रुचि महाराष्ट्र की राजनीति में है। शिरसाट ने कहा कि शिंदे जब भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो वो अपने पैतृक गांव जाते ही हैं।

    संजय शिरसाट ने कहा कि भाजपा अगले दो दिनों में अपने विधायक दल के नेता पर फैसला लेगी और औपचारिकताओं के बाद नई सरकार का गठन किया जाएगा। महा विकास अघाड़ी (MVA) पर निशाना साधते हुए संजय शिरसाट ने कहा कि विपक्ष को सरकार गठन को लेकर महायुति दलों पर सवाल उठाने के बजाय चुनावों में अपने प्रदर्शन पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

    2 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

    संजय शिरसाट ने ये भी बताया कि बीते दिन महाराष्ट्र के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की और ये साफ है कि पीएम मोदी और अमित शाह तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

    उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के सीएम का नाम आज आधी रात तक घोषित किया जा सकता है। मुझे जानकारी है कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा। शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं जाएंगे। उन्हें दिल्ली की राजनीति से ज्यादा महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी है।

    नोट- एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ