Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: धैर्यशील मोहिते ने भाजपा से दिया इस्‍तीफा, एक दिन पहले शरद पवार से की थी मुलाकात

    देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव नजदीक हैं। लगभग सभी राज्‍यों पार्टियों में सीटों को लेकर काफी हद तक फैसला हो चुका है तो कहीं-कहीं स्थिति अभी भी कठिन बनी हुई है। इस बीच महाराष्‍ट्र में बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक दिन पहले शरद पवार से मुलाकात की थी।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 12 Apr 2024 09:44 AM (IST)
    Hero Image
    धैर्यशील मोहिते पाटील ने भाजपा से इस्‍तीफा दे दिया है।

    एएनआई, मुबंई। देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव नजदीक हैं। लगभग सभी राज्‍यों पार्टियों में सीटों को लेकर काफी हद तक फैसला हो चुका है तो कहीं-कहीं स्थिति अभी भी कठिन बनी हुई है।

    इस बीच, महाराष्‍ट्र में बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटील ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - (शरदचंद्र पवार पार्ट) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। हालांकि, उन्‍होंने पार्टी छोड़ने के पीछे व्‍यक्ति‍गत कारण बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र के भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को लिखे पत्र में धैर्यशील ने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी, सोलापुर जिले के महासचिव के पद पर रह चुके हैं। साथ ही उनके पास मालशिरस विधानसभा चुनाव प्रमुख की भी जिम्मेदारी है।

    इस कार्यकाल में उन्‍होंने जिला, मण्डल कार्यकारिणी, मोर्चा, प्रकोष्ठ आदि की संगठनात्मक संरचना का गठन एवं क्रियान्वयन किया। समय-समय पर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।

    आपने मुझ पर जो विश्वास दिखाया और मुझे जो अवसर दिया उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज मैं व्यक्तिगत कारणों से भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों के साथ-साथ सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।

    यह भी पढ़ें -

    Mumbai: अक्षय कुमार के नाम पर मुंबई की इन्फ्लुएंसर के साथ धोखाधड़ी, फर्जी कास्टिंग एजेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    बेरोजगार पति को पत्नी देगी 10 हजार रुपये का गुजारा भत्ता, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिया आदेश