Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगार पति को पत्नी देगी 10 हजार रुपये का गुजारा भत्ता, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिया आदेश

    Bombay High Court Verdict बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुजारा भत्ता को लेकर हटकर फैसला सुनाया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले में पति नहीं बल्कि पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा है जिसमें एक पत्नी को अपने बेरोजगार पति को ₹10000 महीने गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया गया था।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Fri, 12 Apr 2024 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    बॉम्बे हाई कोर्ट ने पत्नी को बेरोजगार पति को गुजारा भत्ता देने का दिया आदेश (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। जब भी किसी पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आती है और मामला कोर्ट तक पहुंचता है तब आमतौर पर यही देखा जाता है कि कोर्ट पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाती है। ऐसे मामले में कोर्ट पति को ही आदेश देती है कि वो अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इससे हटकर फैसला सुनाया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले में पति नहीं बल्कि पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें एक पत्नी को अपने बेरोजगार पति को ₹10,000 महीने गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया गया था। 

    यह फैसला उस पारंपरिक कानूनी धारणा को चुनौती देता है, जहां आम तौर पर पति को पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया जाता है।

    इस मामले को लेकर साल 2020 में हुई थी सुनवाई

    उच्च न्यायालय का फैसला निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली पत्नी की याचिका के जवाब में था। इस मामले में पत्नी को अपने बेरोजगार पति को गुजारा भत्ता देने का शुरुआती आदेश 13 मार्च, 2020 को कल्याण की एक अदालत ने जारी किया था। इस निर्देश को चुनौती देते हुए पत्नी ने गुजारा भत्ता देने में असमर्थता का तर्क देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

    यह भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी का नया तरीका अपना रहा जामताड़ा गिरोह, लिंक भेजकर ऐसे उड़ा लेते थे बड़ी रकम