Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महायुति में दरार, शिंदे हुए नाराज! विभाग बंटवारे पर शाह-नड्डा की बैठक में भी नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 12:19 PM (IST)

    Maharashtra Politics महाराष्ट्र में महायुति सरकार में अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर रार मचती दिख रही है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अब कुछ बड़े मंत्रालयों को लेकर अड़े हैं और भाजपा से नाराज चल रहे हैं। एकनाथ शिंदे विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक तक में नहीं पहुंचे थे।

    Hero Image
    Maharashtra Politics विभाग बंटवारे को लेकर महायुति में नहीं बन रही बात। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Politics महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी महायुति में सब कुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है। गठबंधन सरकार में अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा है। माना जा रहा है कि कुछ बड़े मंत्रालयों को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भाजपा से नाराज चल रहे हैं। यहां तक की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक तक में शिंदे नहीं पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े पदों के लिए अड़े शिंदे

    देवेंद्र फडणवीस महायुति के सहयोगियों के साथ मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर बीते दिन भाजपा नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी पहुंचे, लेकिन शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अनुपस्थिति रहे। माना जा रहा है कि शिंदे अभी तक बड़े पदों के लिए अड़े हुए हैं।

    इन मंत्रालयों पर शिवसेना की नजर

    शिंदे के करीबियों का कहना है कि उनकी पार्टी को केवल एक ही बड़ा मंत्रालय शहरी विकास विभाग दिया जा रहा है। शिंदे पहले गृह मंत्रालय पर अड़े थे, लेकिन अब भाजपा द्वारा इसे न देने की बात खुलकर कहे जाने के बाद वो दूसरे मंत्रालयों पर नजर गढ़ाए हैं। शिवसेना राजस्व, लोक निर्माण, आवास और उद्योग जैसे बड़े मंत्रालय चाह रही है। 

    शिंदे इस बात से खफा

    वहीं, शिंदे भाजपा की उस शर्त पर भी नाराज हैं, जिसमें ये कहा गया है कि जिन नेताओं पर पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगे उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा।

    बता दें कि फडणवीस ने बीती रात अमित शाह से मंत्रिपरिषद विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की, लेकिन शिंदे की अनुपस्थिति से इस बात पर राजनीति चर्चा छेड़ दी कि शिवसेना द्वारा सीएम पद छोड़े जाने के बाद भी महायुति में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- इधर महाराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा, उधर दिल्ली में चाचा शरद से मिलने पहुंचे अजित पवार; पढ़ें क्या है वजह