Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: 'CM का नाम फाइनल', पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया अब किस बात की है देरी?

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 03:14 PM (IST)

    महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर भाजपा नेता रावसाहेब दानवे का बयान सामने आया है। रावसाहेब दानवे ने कहा- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम के नाम को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच भाजपा नेता रावसाहेब दानवे का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा,महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से पुष्टि की प्रतीक्षा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे ने बिना किसी का नाम लिए कहा, महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला सीएम कौन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानवे ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से उस व्यक्ति के नाम को अंतिम रूप दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं।' भाजपा नेता ने कहा, 'हम नाम पर आधिकारिक मोहर (अनुमोदन) का इंतजार कर रहे हैं।'

    राज्य मंत्रिमंडल में कौन होगा शामिल?

    वहीं मंत्रिमंडल की संरचना पर दानवे ने कहा, 'राज्य मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वहीं जब रावसाहेब दानवे से शिंदे के गांव के दौरे के बारे में पूछे गया तो दानवे ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य राज्य प्रशासन के कामकाज में बाधा नहीं डालता है। भाजपा नेता ने आगे कहा, 'जब कोई मुख्यमंत्री अपने पैतृक स्थान पर जाता है तो हमें इसमें गर्व दिखाई देता है।'

    दानवे ने कहा, 'जब मनमोहन सिंह (पिछली यूपीए सरकार के दौरान) देश के प्रधानमंत्री थे, तब उनकी दिल की सर्जरी हुई थी। प्रशासन काम करता रहा।'

    एकनाथ शिंदे की तबीयत में सुधार

    बता दें कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव गए, इन अटकलों के बीच कि वह नई राज्य सरकार के गठन के तरीके से खुश नहीं हैं। एक करीबी सहयोगी ने कहा, शिंदे, जो अपने गांव में तेज बुखार से पीड़ित थे,  अब ठीक हो रहे हैं और रविवार शाम को मुंबई लौट आएंगे।

    देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मंथन

    हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, भाजपा सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस, जो दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम थे, इस पद के लिए सबसे आगे हैं।

    क्या कल होगी विधायक दल की बैठक?

    महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथग्रहण 5 दिसंबर को होगा, लेकिन उस दिन सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे या मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी, इसका फैसला महायुति के घटक दल एक साथ बैठकर करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर को बैठक में विधायक दल के नेता का चयन होना था, लेकिन अब खबर आ रही है बैठक 3 से 4 दिसंबर तक टल सकती है।

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सस्पेंस बरकरार, टल सकती है भाजपा विधायक दल की बैठक; एनसीपी नेता ने कहा- 'शपथग्रहण की सूचना नहीं'