Maharashtra Politics: 'एकनाथ शिंदे का बीजेपी ने किया इस्तेमाल, दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका', कांग्रेस ने कसा तंज
अब सीएम पद पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- महायुति गठबंधन की कहानी धोखे राजनीतिक पतन की कहानी है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया और अब उनका इस्तेमाल करने के बाद इस्तेमाल करो और फेंक दो की नीति के तहत उन्हें मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया।

एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का नतीजा आए 10 दिन होने वाले हैं, लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है। अब सीएम पद पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'महायुति गठबंधन की कहानी धोखे, राजनीतिक पतन की कहानी है। पहले एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक गुरु के परिवार को धोखा दिया।'
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया और अब उनका इस्तेमाल करने के बाद, इस्तेमाल करो और फेंक दो की नीति के तहत उन्हें मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया। एकनाथ शिंदे विश्वासघात की सजा भुगत रहे हैं। भाजपा की राजनीति में कोई विश्वसनीयता और विश्वास नहीं है।'
'अजित पवार के साथ भी ऐसा होगा'
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी यह कहा, 'अभी तक तो यही लगता है भाजपा संख्याबल के आधार पर मुख्यमंत्री चाहती है और अजित पवार के साथ भी ऐसा ही होगा।'
#WATCH | Delhi: On Maharashtra CM post, Congress MP Pramod Tiwari says, "The story of the Mahayuti alliance is a story of deception, political degradation. Earlier Eknath Shinde cheated the family of his political guru. BJP made him the Chief Minister of Maharashtra and now after… pic.twitter.com/hp0M6wYzsz
— ANI (@ANI) December 1, 2024
पैतृक गांव में इलाज करा रहे शिंदे
वहीं फिलहाल कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अस्वस्थ चल रहे हैं और उनके पैतृक गांव में इलाज करा रहे हैं। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और रविवार शाम को मुंबई लौटेंगे। इस बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने खुलासा किया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से रविवार तक एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद है।
कल तक कोई फैसला लेंगे शिंदे- शिवसेना नेता
सहयोगी दलों को मंत्रालयों के आवंटन के बारे में पूछे जाने पर शिरसाट ने कहा कि सोमवार शाम तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। शिरसाट ने एएनआई से कहा, 'मेरे विचार से, जब भी एकनाथ शिंदे को आत्मचिंतन के लिए समय की आवश्यकता महसूस होती है तो वह अपने पैतृक गांव चले जाते हैं। कल शाम तक वह कोई बड़ा फैसला लेंगे।'
शपथ ग्रहण समारोह का भी हुआ एलान
साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने 30 नवंबर को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में सीएम शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आयोजित होगा। महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।