Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कौन हैं राम सातपुते, भाजपा ने दिया विधानसभा चुनाव का टिकट, नहीं है किसी को एतराज

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Thu, 10 Oct 2019 04:10 PM (IST)

    खिरकार भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सीटों के लिए बंटवारा हो गया। साथ ही अन्‍य सहयोगी पार्टियों को भाजपा के हिस्‍से से ही टिकट दी जा रही है।

    जानें कौन हैं राम सातपुते, भाजपा ने दिया विधानसभा चुनाव का टिकट, नहीं है किसी को एतराज

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर गहमा गहमी खत्‍म हुई। राज्‍य की कुल 288 सीटों में से भाजपा के हिस्‍से में 164 और शिवसेना के हिस्‍से में 124 सीटें आई हैं। इस बीच सहयोगी पार्टियों को टिकट देने वाले भाजपा ने चीनी मिल में काम करने वाले मजदूर के बेटे राम सातपुते को भी टिकट दिया है। महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्‍टूबर को है और इसका परिणाम 24 अक्‍टूबर को आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री ने दी जिम्‍मेवारी

    महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में रामसातपुते को टिकट दिया गया है। मुख्‍यमंत्री ने इस मौके पर सातपुते को श्रीमद्भगवतगीता भेंट की। सातपुते को भाजपा युवा मोर्चा महाराष्‍ट्र का प्रदेश उपाध्‍यक्ष का दायित्‍व दिया गया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी सातपुते की उम्‍मीदवारी पर मंजूरी दी है। यह भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

    अन्‍य सहयोगी पार्टियों को भी भाजपा की ओर से ही टिकट दिए गए हैं। ये सभी भाजपा के चुनाव चिन्‍ह पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राष्‍ट्रीय समाज पार्टी , शिव संग्राम पार्टी समेत तमाम सहयोगी पार्टियां भाजपा के ही चुनाव चिन्‍ह पर चुनाव लड़ रहीं हैं।

    यहां से भाजपा के उम्‍मीदवार हैं सातपुते

    भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मालशिरस विधानसभा क्षेत्र से राम सातपुते चुनाव लड़ेंगे। विद्यार्थी परिषद में प्रदेश मंत्री के तौर पर काम करने वाले सातपुते की काबिलियत को देखते हुए भाजपा ने उनका चुनाव किया है।

    कौन हैं राम सातपुते

    अष्‍टी के रहने वाले राम सातपुते के पिता गन्‍ना मिल में मजदूरी करते थे। तीन भाई बहनों में सातपुते सबसे छोटे हैं। विठ्ठल सातपुते के पुत्र राम सातपुते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। कॉलेज में उन्‍होंने कई आंदोलनों का नेतृत्‍व किया। ये आंदोलन छात्रहित के लिए किए गए थे।

    यह भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र में बोले अमित शाह, घाटी में नहीं चली गोली- राहुल ने कहा था 'बहेंगी खून की नदियां'

    यह भी पढ़ें: Maharashtra assembly elections 2019 आज की शिवसेनाः बदले-बदले हुए सुरताल नजर आते हैं