Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Politics: भाजपा ने महाकुंभ में नहीं जाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा- उनकी आस्था हिंदू त्योहारों में नहीं

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर महाकुंभ में नहीं जाने के लिए निशाना साधा है। मालवीय ने कहा कि एक ईसाई मां और पारसी पिता के बेटे के लिए हिंदू समाज के इस प्राचीन त्योहार में आस्था नहीं रखना स्वाभाविक है। देश पर राज करने वाली कांग्रेस के वारिस राहुल गांधी महाकुंभ में नहीं गए।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 28 Feb 2025 06:07 AM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ में नहीं जाने के लिए मालवीय ने राहुल, शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधा (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। प्रयागराज में बुधवार को संपन्न महाकुंभ में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भाग नहीं लेने पर राजनीति गरमाने लगी है।

    अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर महाकुंभ में नहीं जाने के लिए निशाना साधा है। मालवीय ने कहा कि एक ईसाई मां और पारसी पिता के बेटे के लिए हिंदू समाज के इस प्राचीन त्योहार में आस्था नहीं रखना स्वाभाविक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पूछा कि क्या राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे वास्तव में हिंदू हैं? भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस की सस्ती राजनीति को खारिज करने का आह्वान किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य चुनाव से पहले मंदिरों में केवल देश के बहुसंख्यक समाज को मूर्ख बनाने के लिए जाते हैं।

    कांग्रेस के वारिस राहुल गांधी महाकुंभ में नहीं गए- भाजपा

    भाजपा आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ के आयोजन ने साबित कर दिया है कि देश में सनातन धर्म के सम्मान और प्रचार के लिए केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही खड़े हैं।

    मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया-देश और दुनिया के कोने-कोने से 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था के इस महापर्व में भाग लिया। लेकिन कई दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस के वारिस राहुल गांधी महाकुंभ में नहीं गए।

    महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उद्धव ठाकरे

    एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ में शामिल नहीं होने के लिए उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि वह खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं।

    शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा कि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया? वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था-गर्व से कहो हम हिंदू हैं। लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और (बाल ठाकरे को) हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।

    एकनाथ शिंदे पर ठाकरे का पलटवार

    एकनाथ शिंदे पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुल जाएगा।

    आइएएनएस के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने महाकुंभ में भाग नहीं लिया। वे हिंदू हैं या नहीं? धार्मिक समागम में उनकी अनुपस्थिति हिंदू परंपराओं में विश्वास की कमी को दर्शाती है। मतदाताओं को आगामी चुनाव में उनका समर्थन नहीं करना चाहिए। जनता निश्चित रूप से उन्हें सबक सिखाएगी।

    यह भी पढ़ें- आर्थिक नीति पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने साधा निशाना, तो भाजपा ने किया पलटवार