Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP vs Congress: आर्थिक नीति पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने साधा निशाना, तो भाजपा ने किया पलटवार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:00 AM (IST)

    भाजपा ने गुरुवार को केंद्र की आर्थिक नीति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि उनका दावा कि 90 प्रतिशत भारतीय बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते कुछ और नहीं बल्कि उनकी पार्टी का एक बेशर्म झूठ है। एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने गुरुवार को कहा कि सौ करोड़ भारतीयों के पास खर्च करने के लिए कोई अतिरिक्त आय नहीं है।

    Hero Image
    भाजपा ने आर्थिक नीति पर खरगे की टिप्पणी को बेशर्म झूठ बताया (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को केंद्र की आर्थिक नीति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि उनका दावा कि 90 प्रतिशत भारतीय बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते, कुछ और नहीं बल्कि उनकी पार्टी का एक बेशर्म झूठ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने आम भारतीयों की जेबें खाली कर दीं- खरगे

    एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने गुरुवार को कहा कि सौ करोड़ भारतीयों के पास खर्च करने के लिए कोई अतिरिक्त आय नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' संस्करण ने आम भारतीयों की जेबें खाली कर दीं और चुनिंदा अरबपतियों की तिजोरियां भर दीं। भारत वैश्विक टैरिफ युद्ध और व्यापार बाधाओं का सामना कर रहा है और बजट की घोषणाएं निराशाजनक साबित हुई हैं।

    मालवीय का पलटवार

    खरगे की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष एक और बेशर्म झूठ के साथ वापस आ गए हैं।

    उनका दावा कि 90 प्रतिशत भारतीय बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हैं, कुछ और नहीं बल्कि एक पार्टी की हताशापूर्ण और आंकड़ों को चुनौती देने वाली झूठी बात है, जिसने गरीबी की राजनीति पर दशकों बिताए हैं।

    मालवीय ने कहा कि मोदी सरकार में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई

    आंकड़ों का हवाला देते हुए मालवीय ने कहा कि मोदी सरकार के तहत प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है, जबकि गरीबी 2014 में 22.5 प्रतिशत से घटकर 2024 में पांच प्रतिशत से कम हो गई है। आधे से ज्यादा घरों में अब दोपहिया वाहन हैं। 2014-15 और 2022-23 के बीच 25 करोड़ भारतीय अत्यधिक गरीबी से बाहर निकल आए हैं।

    कांग्रेस ने भारतीयों को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया

    पिछले 10 वर्षों में पूर्ण विद्युतीकरण, सार्वभौमिक स्वच्छता और बैंकिंग तक पहुंच ने लाखों लोगों को सिर्फ जीवित रहने की स्थिति से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दशकों तक कांग्रेस ने वोट के लिए भारतीयों को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया और जानबूझकर प्रगति को बाधित किया।

    भाजपा सांसद पांडा होंगे अध्यक्ष, आयकर बिल की जांच छह व सात मार्च को

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आयकर विधेयक, 2025 की जांच के लिए प्रवर समिति गठित की है। यह समिति बिल के प्रविधान और कानून में होने वाले बदलावों की जांच करेगी। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पांडा छह और सात मार्च को इस विधेयक की जांच करेंगे।

    समिति छह मार्च को चार्टड एकाउटेंट के सर्वोच्च निकाय भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आइसीएआइ) और इन‌र्स्ट एंड यंग के प्रतिनिधियों के बयान दर्ज करेगी। जबकि सात मार्च को एफआइसीसीआइ और सीआइआइ के सदस्यों से मौखिक साक्ष्य लिए जाएंगे।

    31 सदस्यीय प्रवर समिति में ये हैं शामिल

    31 सदस्यीय प्रवर समिति में सत्तारूढ़ राजग के 17 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा के 14 और तेदेपा, जदयू और शिवसेना के एक-एक सदस्य। वहीं, विपक्षी दलों के 13 सदस्य समिति में शामिल हैं, जिनमें कांग्रेस के छह, समाजवादी पार्टी के दो और द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (एसपी) और आरएसपी के एक-एक सदस्य हैं।

    मिजोरम में सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट की तरफ से रिचर्ड वनलालहमंगइहा समिति में हैं। प्रवर समिति के अन्य सदस्यों में डा. निशिकांत दुबे, जगदीश शेट्टर, नवीन जिंदल, अनुराग शर्मा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा आदि शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner