DMK-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव को लेकर द्रमुक और कांग्रेस के बीच 'बंधन' बरकरार, 2019 के इस फॉर्मूले पर बनी सहमति
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम और ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। डीएमके ने कांग्रेस को एकमात्र पुडुचेरी सीट के अलावा तमिलनाडु की नौ सीटें दी हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन और टीएनसीसी प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने एआईसीसी नेताओं केसी वेणुगोपाल और अजॉय कुमार की मौजूदगी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया।

पीटीआई, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। डीएमके ने मुख्य सहयोगी कांग्रेस के लिए 2019 के फॉर्मूले को दोहराते हुए शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य की नौ सीटें, जबकि पड़ोसी राज्य पुडुचेरी की एक सीट आवंटित की है।
डीएमके ने कांग्रेस को एकमात्र पुडुचेरी सीट के अलावा तमिलनाडु की नौ सीटें दी हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन और टीएनसीसी प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने एआईसीसी नेताओं केसी वेणुगोपाल और अजॉय कुमार की मौजूदगी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी 40 सीटें जीतने का भरोसा जताया और कहा कि कांग्रेस और डीएमके के बीच 'बंधन' बरकरार है।
कमल हासन का भी मिला साथ
इससे पहले डीएमके नीत गठबंधन में अभिनेता कमल हासन शामिल हो गए और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपना समर्थन दे दिया। वहीं, डीएमके ने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट देने का वादा किया।
कमल हासन और स्टालिन ने डीएमके मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में समझौते को अंतिम रूप दिया था। कमल हासन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था,
उन्होंने गठबंधन में शामिल होने का कदम किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश की खातिर उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।