Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMK-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव को लेकर द्रमुक और कांग्रेस के बीच 'बंधन' बरकरार, 2019 के इस फॉर्मूले पर बनी सहमति

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 09 Mar 2024 08:07 PM (IST)

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम और ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। डीएमके ने कांग्रेस को एकमात्र पुडुचेरी सीट के अलावा तमिलनाडु की नौ सीटें दी हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन और टीएनसीसी प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने एआईसीसी नेताओं केसी वेणुगोपाल और अजॉय कुमार की मौजूदगी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया।

    Hero Image
    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। डीएमके ने मुख्य सहयोगी कांग्रेस के लिए 2019 के फॉर्मूले को दोहराते हुए शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य की नौ सीटें, जबकि पड़ोसी राज्य पुडुचेरी की एक सीट आवंटित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमके ने कांग्रेस को एकमात्र पुडुचेरी सीट के अलावा तमिलनाडु की नौ सीटें दी हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन और टीएनसीसी प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने एआईसीसी नेताओं केसी वेणुगोपाल और अजॉय कुमार की मौजूदगी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया।

    पत्रकारों को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी 40 सीटें जीतने का भरोसा जताया और कहा कि कांग्रेस और डीएमके के बीच 'बंधन' बरकरार है।

    कमल हासन का भी मिला साथ

    इससे पहले डीएमके नीत गठबंधन में अभिनेता कमल हासन शामिल हो गए और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपना समर्थन दे दिया। वहीं, डीएमके ने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को  2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट देने का वादा किया। 

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में डीएमके को समर्थन देगी कमल हासन की MNM, बदले में 2025 में राज्यसभा की एक सीट मिलेगी

    कमल हासन और स्टालिन ने  डीएमके मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में समझौते को अंतिम रूप दिया था। कमल हासन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था,

    उन्होंने गठबंधन में शामिल होने का कदम किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश की खातिर उठाया।