Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में डीएमके को समर्थन देगी कमल हासन की MNM, बदले में 2025 में राज्यसभा की एक सीट मिलेगी

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 01:54 PM (IST)

    अभिनेता ने कहा हम लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन को पूरा समर्थन देंगे। उन्होंने कहा यह पद के बारे में नहीं है बल्कि देश के बारे में है। इसलिए मुझे जहां आवश्यक होगा मैं समर्थन दे रहा हूं। दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुसार एमएनएम तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों और एकमात्र पुडुचेरी क्षेत्र में अभियान-संबंधित कार्य करेगा।

    Hero Image
    अभिनेता कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) शनिवार को डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई है।

    पीटीआई, चेन्नई। अभिनेता कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) शनिवार (9 मार्च) को डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई है। एमएनएम को 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट आवंटित की गई है। इस दौरान कमल हासन ने कहा, "मैं और मेरी पार्टी यह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। लेकिन हम इस गठबंधन को पूरा सहयोग देंगे। हमने हाथ मिलाया है क्योंकि यह सिर्फ एक पद के लिए नहीं है, यह देश के लिए है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता ने कहा, "हम लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन को पूरा समर्थन देंगे।" उन्होंने कहा, "यह पद के बारे में नहीं है, बल्कि देश के बारे में है। इसलिए, मुझे जहां आवश्यक होगा, मैं समर्थन दे रहा हूं।" दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुसार, एमएनएम तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों और एकमात्र पुडुचेरी क्षेत्र में अभियान-संबंधित कार्य करेगा।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: 'विरासत भी-विकास भी', असम में पीएम मोदी ने दिया डबल इंजन सरकार का मंत्र; राज्य को दी करोड़ों की सौगात

    'देश की भलाई के लिए गठबंधन को चुना'

    डीएमके के साथ बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अरुणाचलम ने कहा, "मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) (लोकसभा चुनाव 2024) नहीं लड़ रही है, लेकिन 2025 के राज्यसभा चुनाव में डीएमके एमएनएम को एक सीट आवंटित करेगी और प्रचार भी करेगी।" यहां उदयनिधि स्टालिन से बातचीत के बाद हासन ने कहा कि उन्होंने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को सिर्फ देश की भलाई के लिए चुना है, न कि किसी पद के लालच में।

    यह भी पढ़ें: 'जो काम हमने पांच साल में किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे', अरुणाचल में विपक्ष पर बरसे PM Modi