Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु का वो रईस उम्मीदवार जो वोटों के मामले में रहा 'गरीब', डीएमके से मिली बड़ी हार
तमिलनाडु ( Lok Sabha Elections 2024 Results ) में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में खड़े 950 उम्मीदवारों में एआईएडीएमके के इरोड से उम्मीदवार अत्राल अशोक कुमार सबसे अमीर बताए गए थे और उन्होंने 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी। चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार डीएमके के के.ई. प्रकाश ने कुमार को 236566 मतों से हराया और पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए।

पीटीआई, चेन्नई। Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए है। इस चुनाव में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी रहे जिनकी संपत्ति के बारे में जब आप सुनेंगे तो आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी।
तमिलनाडु में एआईएडीएमके के इरोड से उम्मीदवार अत्राल अशोक कुमार इस लिस्ट में बिल्कुल फीट बैठते है। इनके पास 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हैं। भले ही यह तमिलनाडु के सबसे अमीर प्रतियोगी रहे हो, लेकिन उन्हें इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
अमीर प्रत्याशी लेकिन हारा चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित परिणामों के अनुसार, डीएमके के के.ई. प्रकाश ने कुमार को 2,36,566 मतों से हराया और पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए। कुमार को कुल 10,93,423 मतों में से 3,25,773 मत प्राप्त हुए। अच्छी टक्कर देने के बावजूद, पहली बार चुनाव लड़ रहे कुमार को डीएमके ने धूल चटा दी गई और सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कब्जा कर लिया।
कितनी है संपत्ति?
जब एआईएडीएमके उम्मीदवार ने अपना पहला नामांकन दाखिल किया था तो उन्होंने उस समय 583.48 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति घोषित की थी। इरोड के 53 वर्षीय कुमार ने तब 526.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति दिखाई थी, जबकि अचल संपत्ति - अर्जित और विरासत में मिली - 56.95 करोड़ रुपये की थी।
कुमार इंडियन पब्लिक स्कूल (TIPS) और एमेक्स अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सदस्य और निदेशक हैं। वे TIPS स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, TIPS स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, TIPS कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस और TIPS ग्लोबल इंस्टीट्यूट के संस्थापक भी हैं।
यह भी पढ़ें: इस दिन PM पद की शपथ ले सकते हैं Narendra Modi, 7 जून को NDA की बैठक में चुना जाएगा गठबंधन का नेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।