Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha election results 2024: कोई 11 लाख तो कोई 48 वोट से जीता लोकसभा चुनाव, देखें सबसे कम वोटों से विजयी होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 12:02 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव 2024 के नजीते घोषित कर दिए गए है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को हासिल किया। इस चुनाव में कई प्रत्याशी भारी अंतर से जीते हैं जिसमें से एक नाम शंकर लालवानी का भी है । मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने 10.08 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

    Hero Image
    सबसे कम वोटों से विजयी होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट (Image: Jagran)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Lok Sabha Election Result 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को हासिल तो वहीं, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआई ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनावी परीक्षा के रिजल्ट में ऐसे कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां की इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह मध्य प्रदेश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत रही। वह 10.08 लाख वोटों के अंतर से जीते है। दिलचस्प बात यह है कि नोटा दो लाख से ज्यादा मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 

    लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे कम मतों से जीतने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट पर आइये डालते है एक नजर...

    सबसे कम वोटों से विजयी होने वाले उम्मीदवारों के नाम

    • शिवसेना के रवींद्र वायकर ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर यूबीटी के अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोटों से हराया।
    • एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार बजरंग मनोहर सोनवाने ने भाजपा की पंकजा मुंडे को 6,553 मतों से हराया।
    • आंवला, हातकणंगले,  मुजफ्फरनगर और कांथी लोकसभा क्षेत्रों में भी जीत का अंतर 1000 वोटों से कम रहा। 
    • सलेमपुर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ वेस्ट में भी जीते हुए प्रत्याशियों को 2 हजार से कम वोटों के अंतर से जीत मिली। 

    वो दो नेता जिन्हें हासिल हुए 10 लाख से अधिक वोट

    असम की धुबरी सीट से कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन को 10,12,476 मतों से जीत हासिल हुई।

    इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी 10,08,077 लाख वोटों के अंतर से जीते।

    2024 में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले 5 उम्मीदवार

    लोक सभा चुनाव 2024 में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले 5 उम्मीदवार के नाम 

    उम्मीदवार लोकसभा क्षेत्र पार्टी वोट
    रकीबुल हुसैन धुबरी, असम INC 1,471,885
    शंकर लालवानी इंदौर, मध्य प्रदेश BJP 1,226,751
    शिवराज सिंह चौहान विदिशा, मध्य प्रदेश BJP 1,116,460
    सीआर पाटिल नवसारी, गुजरात BJP 1,031,065
    अमित शाह गांधीनगर, गुजरात BJP 1,010,972

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Result 2024: चुनावी परीक्षा में मोदी सरकार के कितने केंद्रीय मंत्री हुए पास और फेल? यहां देखें LIST

    यह भी पढ़ें: एक उम्मीदवार ऐसा भी... पहले हारे फिर जीते, वोटों की दोबारा गिनती हुई तो 48 वोट से विजयी हुआ ये नेता

    comedy show banner
    comedy show banner