Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस में सीटों के बंटवारे की रणनीति, खरगे बड़े नेताओं के साथ आज करेंगे मंथन

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 06:47 AM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर आज चर्चा करेंगे। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तेलंगाना को छोड़कर अन्य राज्यों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की यह पहली बैठक है। पार्टी पहले ही चुनाव परिणामों का पहले दौर का विश्लेषण कर चुकी है

    Hero Image
    कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आज पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे (मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने और आईएनडीआईए की समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीटों के बंटवारे की योजना तैयार करने के लिए गुरुवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की यह पहली बैठक

    हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तेलंगाना को छोड़कर अन्य राज्यों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की यह पहली बैठक है। कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव नतीजे बेहद निराशाजनक और उम्मीदों के मुताबिक नहीं आने के बावजूद उसका मनोबल गिरा नहीं है।

    नया एजेंडा तैयार करने की संभावना

    पार्टी पहले ही चुनाव परिणामों का पहले दौर का विश्लेषण कर चुकी है और सीडब्ल्यूसी की बैठक में हार के कारणों पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक नया एजेंडा तैयार करने की संभावना है क्योंकि जातिगत जनगणना का उसका एजेंडा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतदाताओं को आकर्षित करने में नाकाम रहा।

    खरगे पीएम उम्मीदवार बनते हैं तो अच्छा है, लेकिन चुनाव जीतना बड़ी चुनौती: प्रियांक

    कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा है कि यदि उनके पिता मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के पीएम पद के उम्मीदवार बनते हैं तो बहुत अच्छा है, लेकिन केवल दिवास्वप्न देखने से कुछ नहीं होगा। इससे पहले व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस और विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन के दलों को बहुमत हासिल करने पर जोर दिया।

    कांग्रेस सांसदों को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजने की चुनौती

    उन्होंने इसे विपक्षी गठबंधन के सामने एक बड़ी चुनौती बताया। प्रियांक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में अपनी स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौती अधिक से अधिक कांग्रेस सांसदों को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजने की है। उन्होंने कहा कि हमें विपक्षी गठबंधन के सदस्यों के साथ मिलकर एक अच्छा माहौल बनाना होगा। यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी पार्टियों से भी अधिक से अधिक उम्मीदवार जीतें। इसके बाद अन्य प्रश्न उठेंगे।

    केजरीवाल ने पीएम के लिए दिए ये सुझाव

    बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का संयोजक बनाने और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की पैरवी की कि वह देश के पहले दलित प्रधानमंत्री हो सकते हैं। इसके बावजूद बैठक में इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका।

    यह भी पढ़ें- 'हम रिश्ते बेहतर बनाना चाहते लेकिन...', जस्टिन ट्रूडो बोले- अमेरिका की वजह से भारत के रिश्तों में आया बदलाव

    यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: आरोपियों की कॉल डिटेल से पता चला किन लोगों से हुई थी बात, मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए बन रहा ये प्लान

    comedy show banner
    comedy show banner