Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'श्यामा प्रसाद ने मुस्लिम लीग से किया था गठबंधन', कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 07 Apr 2024 12:15 AM (IST)

    कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने के आरोपों पर पलटवार किया है। इस संबंध में पीएम नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं। वह कोई और नहीं बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे जो 1940 के शुरुआत में लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे।

    Hero Image
    श्यामा प्रसाद ने मुस्लिम लीग से किया था गठबंधन: जयराम रमेश। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने के आरोपों पर पलटवार किया है। इस संबंध में पीएम नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं। वह कोई और नहीं, बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो 1940 के शुरुआत में लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।

    पीएम मोदी की टिप्पणी पर किया पलटवार

    प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपना इतिहास नहीं पता है। वास्तव में वह कोई और नहीं, बल्कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष मुखर्जी थे, जो बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन सरकार में शामिल थे। हिंदू महासभा सिंध और उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में भी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा विभाजन की राजनीति में विश्वास करती है। वह ऐसा कर भी रही है।

    यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालयों को नई ऊंचाई देने में गैर-शैक्षणिक कर्मचारी भी अब बंटाएंगे हाथ, अब UGC देगा विशेष प्रशिक्षण

    यह भी पढ़ेंः Naxal Conspiracy Case: देश के खिलाफ साजिश रचने के मामले में NIA की कार्रवाई, UP-बिहार के कई जिलों में छापामारी