Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election Results: कैसे और कहां देख पाएंगे लोकसभा चुनाव के ताजा नतीजे? यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 12:09 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 4 जून (मंगलवार) को होने वाली मतगणना का सभी को इंतजार है। मतगणना के रुझान और चुनाव नतीजे चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में एनडीए को बढत मिल रही है तो वहीं विपक्षी गठबंधन ने 295 से ज्यादा सीट हासिल करने का दावा किया है।

    Hero Image
    कैसे और कहां देख पाएंगे लोकसभा चुनाव के ताजा नतीजे? (Image: ANI)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election Result 2024: देशभर में सात चरणों के दौरान हुए मतदान के बाद सभी की नजरें 4 जून के नतीजों पर टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून मंगलवार को सुबह से ही आना शुरू हो जाएंगे। एक तरफ एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन INDIA ने 295 से अधिक सीटें हासिल करने का दावा किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सबसे बड़े चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार

    28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों का मतदान शनिवार, 1 जून को समाप्त हुआ और अब सभी को देश के सबसे बड़े चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। चुनाव आयोग ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। न केवल लोकसभा बल्कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी मंगलवार को आ जाएंगे। 

    नतीजों से एक दिन पहले सोमवार को चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा जो दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे होगा। बताया जा रहा है कि ये प्रेस कांन्फ्रेंस काफी महत्वपूर्ण है।

    आइये यहां जान लेते है कि 4 जून को कब होगी वोटिंग और आप ECI वेबसाइट पर चुनाव परिणाम कैसे देखे पाएंगे?

    • चुनाव आयोग के अनुसार, लोकसभा चुनाव, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की विधानसभाओं और विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए मतों की गिनती मंगलवार, 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी।
    • सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती रविवार, 2 जून को की गई।
    • सिक्किम में, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 में से 31 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की।
    • ​​अरुणाचल प्रदेश में भाजपा 60 में से 46 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनाव परिणाम कैसे देखें?

    विधानसभा क्षेत्र/संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज किए गए डेटा के अनुसार, मतगणना के रुझान और परिणाम, चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/  और साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और Android मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।

    Jagran.com पर भी मिलेगा पल-पल का अपडेट

    जागरण न्यूज वेबसाइट पर भी आपको लोकसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के चुनाव के नतीजे बड़ी आसानी से जान पाएंगे। इसके अलावा जागरण के लोकसभा चुनाव पेज पर भी जा सकते है। यहां आपको चुनाव के हॉट सीट पर हारने से लेकर जीतने वाले उम्मीदवारों और पार्टियों की सारी जानकारी मिल पाएगी। 

    क्या है वोटर हेल्पलाइन ऐप

    वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स जीतने वाले, आगे चल रहे या पीछे चल रहे उम्मीदवारों और निर्वाचन क्षेत्र-वार या राज्य-वार परिणामों की जानकारी देखने के लिए  उपलब्ध फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Exit Poll 2024: 'चुनाव पर संदेह खड़ा करना विपक्ष की साजिश', भाजपा ने लगाया अराजकता फैलाना का आरोप, चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

    यह भी पढ़ें: EXIT POLL 2024: पीएम मोदी, अजय राय और महबूबा मुफ्ती समेत इन 5 दिग्गजों की सीट पर किसकी जीत के चांस, जानिए हॉट सीट्स पर कौन मारेगा बाजी