Lok Sabha Election के लिए डीएमके ने दी लेफ्ट को दो-दो सीटें, तेज की चुनावी तैयारी
Lok Sabha Election 2024 देश में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। आयोग कभी भी चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है। सभी दल इसकी तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। उधर तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने राज्य में लोकसभा सीटों का बंटवारा किया है। बता दें कि डीएमके ने सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें दी हैं।

एजेंसी, चेन्नई। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके भी चुनाव की तैयारी कर रही है। इसी के तहत पार्टी ने वामदलों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। डीएमके ने तमिलनाडु में सीपीआई और सीपीएम को लोकसभा की दो-दो सीटें दी हैं।
डीएमके की ओर से इसे लेकर बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि सीट-बंटवारे की बातचीत को आज अंतिम रूप दिया गया और फिर फैसला लिया गया है।
तमिलनाडु में डीएमके सरकार
बता दें कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके तमिलनाडु में धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) का नेतृत्व करती है। डीएमके लोकसभा चुनाव के लिए अपने सहयोगियों आईयूएमएल और कोंगु देसिया मुरपोक्कु कज़गम (केएमडीके) को एक-एक सीट दे चुकी है।
तमिलनाडु में हुआ बीजेपी का गठबंधन
उधर, बीजेपी ने भी तमिलनाडु में गठबंधन किया है। तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) के अध्यक्ष ने बीजेपी के साथ गठबंधन का एलान किया है। दोनों दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: क्या बिहार में गिरेगा कांग्रेस का एक और विकेट? इस महिला विधायक के बयान से अटकलें तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।