Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'कर्नाटक भी 100 प्रतिशत क्लब में होगा शामिल', BJP नेता सीटी रवि ने सिद्दरमैया सरकार को दी खुली चुनौती

    Lok Sabha Election 2024। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा वर्तमान में कर्नाटक में एनडीए के पास 27 सीटें हैं और अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो हम अगली बार सभी 28 सीटें जीतेंगे। गुजरात और दिल्ली की तरह एनडीए के पास 100 प्रतिशत सीटें हैं अगर हम काम करेंगे कड़ी मेहनत करेंगे तो हम 100 प्रतिशत क्लब के सदस्य बन जायेंगे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 11 Feb 2024 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    अमित शाह आज (11 फरवरी) कर्नाटक में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए।(फोटो सोर्स: सीटी रवि)

    एएनआई, मैसूरु। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 'मिशन 400' (लोकसभा चुनाव) का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार दक्षिण भारत का दौरा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह आज (11 फरवरी) कर्नाटक पहुंचे हैं। वो भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में मैसूर, मांड्या, हासन और चामराजनगर लोकसभा क्षेत्रों के 120 नेता शामिल हुए। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

    सभी 28 सीटों पर जीत का लक्ष्य: सीटी रवि

    बैठक के बाद भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, वर्तमान में कर्नाटक में एनडीए के पास 27 सीटें हैं और अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो हम अगली बार सभी 28 सीटें जीतेंगे। गुजरात और दिल्ली की तरह एनडीए के पास 100 प्रतिशत सीटें हैं, अगर हम काम करेंगे कड़ी मेहनत करेंगे तो हम 100 प्रतिशत क्लब के सदस्य बन जायेंगे।"

    उन्होंने आगे कहा, " राज्य में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी 28 सीटें जीतने के लिए सुझाव दिए गए हैं।"

    बता दें कि गुजरात और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं जहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर बाजी मारी थी।

    सनातन विरोधी है सिद्दरमैया सरकार: भाजपा

    कुछ दिनों पहले हनुमान पताका हटाने को लेकर जमकर हंगामा मचा। इसी शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद कर्नाटक सरकार को चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों द्वारा हटाए गए हनुमान पताका को दोबारा स्थापित नहीं किया गया, तो परिणामों के लिए सिद्दरमैया सरकार जिम्मेदार है।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ED की कार्रवाई, मनी लांड्रिंग मामले में हुई छापेमारी