Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ED की कार्रवाई, मनी लांड्रिंग मामले में हुई छापेमारी

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी एवं कुछ अन्य के विरुद्ध मनी लांड्रिंग जांच के तहत शनिवार को एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बेल्लारी और बेंगलुरु में भरत के ठिकानों पर छापेमारी की। रेड्डी के विरुद्ध मनी लांड्रिंग का मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा पंजीकृत एफआइआर पर आधारित है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

    पीटीआई, बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी एवं कुछ अन्य के विरुद्ध मनी लांड्रिंग जांच के तहत शनिवार को एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। बेल्लारी से 34 वर्षीय विधायक भरत के परिसरों समेत कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेल्लारी और बेंगलुरु में हुई छापेमारी

    केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बेल्लारी और बेंगलुरु में भरत के ठिकानों पर छापेमारी की। रेड्डी के विरुद्ध मनी लांड्रिंग का मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा पंजीकृत एफआइआर पर आधारित है। कांग्रेस विधायक पर ईडी के स्कैनर में जो जमीन थी उसका सौदा करने का आरोप है। विधायक से जुड़े कुछ खनन व्यवसाय की भी एजेंसी जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः '17वीं लोकसभा में रखी गई 21वीं सदी के भारत की नींव', PM Modi ने दंड संहिता को लेकर कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

    गोल्डन लैंड डेवलपर्स लिमिटेड के 19 ठिकानों पर छापे

    ईडी ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में गोल्डन लैंड डेवलपर्स के ओडिशा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में 19 ठिकानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान कुल 43.48 लाख रुपये नकदी और 64.22 लाख बैंक जमा के साथ ही 35 लाख रुपये की एक कार जब्त की गई है।

    इसके साथ ही मामले से संबंधित 1500 एकड़ संपत्ति के कागजात समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। सीबीआइ द्वारा एफआइआर पंजीकृत किए जाने के बाद ईडी ने कंपनी के विरुद्ध जांच शुरू की थी।

    यह भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा के दौरान राममय हुई संसद, सभी दलों ने राम के अनेक स्वरूपों का किया गुणगान