Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: JDS और बीजेपी में सीट बंटवारे पर पेंच, एचडी कुमारस्वामी ने नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 19 Mar 2024 04:21 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं होने पर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही नाराजगी जताई थी। हालांकि अब उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election: JDS और बीजेपी में सीट बंटवारे पर पेंच, एचडी कुमारस्वामी ने नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करने के एक दिन बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनना, इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों दलों के बीच विश्वास की कमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और जेडीएस के बीच संबंधों में कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी को कोलार सीट देने का मुद्दा मुद्दा स्पष्ट हो जाएगा। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी को तीन से चार सीटें मिलेंगी।

    सीट बंटवारे पर नहीं बनी सहमति

    दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया, लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं होने पर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही नाराजगी जताई थी।

    क्या बोले कुमारस्वामी?

    कुमारस्वामी ने कहा कि कल जेडीएस कोर कमेटी के सदस्यों और नेताओं की बैठक हुई थी। मैंने दोनों दलों के बीच सभी 28 लोकसभा सीटों पर हुई हमारी पार्टी की चर्चा के बारे में उन्हें जानकारी साझा की है। हमारी पार्टी के नेताओं ने जेडीएस के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने और कम से कम 18 लोकसभा क्षेत्रों में उसकी ताकत के बारे में भाजपा नेतृत्व से बात करने को कहा।

    'JDS ने मांगी तीन सीटें'

    उन्होंने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि हमारी पार्टी ने शुरू से ही तीन सीटें मांगी हैं। भाजपा की तरफ से चाहे वह उसका हाईकमान हो या फिर राज्य में गठबंधन के साथी। अभी तक उनकी ओर से जेडीएस को दी जाने वाली सीटों के बारे में जानकारी नहीं दी है।

    दोनों दलों के बीच विश्वास की कमी नहीं- कुमारस्वामी

    कुमारस्वामी ने आगे कहा कि उनकी प्रतिक्रिया का यह मतलब नहीं है कि दोनों दलों के बीच विश्वास की कमी है। क्योंकि अमित शाह ने गठबंधन के बाद से ही उनकी पार्टी के अनुरोध को हमेशा सम्मान दिया है। हमने तीन सीटों की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- 'वंचित' बनाते 131 सीटों का सुरक्षित घेरा, एससी और एसटी मतदाता तय करने लगे राजनीतिक दशा-दिशा

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'शुक्रवार को न कराएं केरल में वोटिंग...', लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने EC को लिखा पत्र